बारिश में सांपों के आने का खतरा बढ़ गया है। अभिभावक अपने बच्चों को आंगनबाड़ी भेजने से डर रहे हैं।
शहडोल के जैतपुर स्थित साखी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 की हालत चिंताजनक हो गई है। केंद्र के बाहर चारों तरफ घनी झाड़ियां उग आई हैं। फर्श पर कीचड़ और काई जम गई है।
.
कीचड़ भरी फर्श पर कई बार फिसले हैं बच्चे और परिजन
स्थानीय निवासी आकाश कुमार पटेल ने बताया कि केंद्र के आस-पास जहरीले जीव-जंतु घूमते रहते हैं। कीचड़ भरी फर्श पर फिसलकर कई बच्चे और उनके परिजन घायल हो चुके हैं।
बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो गई है। सांपों के आने का खतरा बढ़ गया है। इस कारण अभिभावक अपने बच्चों को आंगनबाड़ी भेजने से डर रहे हैं।
कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी अधिकारियों, पंचायत सचिव और सरपंच को कई बार शिकायत की है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अधिकारियों की लापरवाही से बच्चों की सुरक्षा जोखिम में पड़ गई है।