- Hindi News
- Career
- Recruitment In National Health Mission Murshidabad; Age Limit 67 Years, Salary Up To 70 Thousand
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) मुर्शिदाबाद ने चिकित्सा अधिकारी, विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, एसटीएस, एसटीएलएस, टीबीएचवी और अन्य 63 संविदा पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट wbhealth.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- मेडिकल :
- एमबीबीएस/एमडी/डीएनबी
पैरामेडिकल :
लैब या हेल्थ साइंस में ग्रेजुएट या डिप्लोमा
ऑडियोलॉजिस्ट :
RCI द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 21 साल
- अधिकतम : 67 साल
सिलेक्शन प्रोसेस :
- एकेडमिक स्कोर के बेसिस पर
- एक्सपीरियंस
- इंटरव्यू
सैलरी :
पदों का नाम | पदों की संख्या |
स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर | 3,000 प्रतिदिन |
मेडिकल ऑफिस AFHC/UHWC | 60,000 रुपए प्रतिमाह |
माइक्रोबायोलॉजिस्ट | 70,000 रुपए प्रतिमाह |
STS/STLS | 25,000 रुपए प्रतिमाह |
डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कोऑर्डिनेटर | 26,000 रुपए प्रतिमाह |
सीनियर लैब टेक्नीशियन | 25,000 रुपए प्रतिमाह |
लैब टेक्नीशियन | 22,000 रुपए प्रतिमाह |
TBHV | 18,000 रुपए प्रतिमाह |
ऑडियोलॉजिस्ट | 25,000 रुपए प्रतिमाह |
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट wbhealth.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर ई-गवर्नेंस सेक्शन में “ऑनलाइन भर्ती” पर क्लिक करें।
- संबंधित भर्ती अधिसूचना चुनें और ‘पंजीकरण जारी रखें’ पर क्लिक करें।
- मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म जमा करें।
- इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, माइक्रोबायोजिस्ट के लिए नोटिफेकशन लिंक
ऑडियोलॉजिस्ट के लिए नोटिफेकशन लिंक
अन्य पदों के लिए नोटिफेकशन लिंक
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 350 पदों पर भर्ती; एज लिमिट 50 साल, सैलरी डेढ़ लाख से ज्यादा

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से ऑफिसर स्केल 2 (Generalist Officer) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
NIT जालंधर में 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स और इंजीनियर की भर्ती; एज लिमिट 33 साल, सैलरी 1 लाख 12 हजार तक

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) जालंधर में नॉन टीचिंग के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार एनआईटी जालंधर की ऑफिशियल वेबसाइट nitj.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें