कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के साथ सतीश सिकरवार व अन्य.
सतीश सिकरवार ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) के आवास पर अपने 300 समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान कमलनाथ ने उनका स्वागत किया और कहा कि अब कांग्रेस में महलों का दखल खत्म हो गया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 8, 2020, 4:34 PM IST
दरअसल 2018 विधानसभा चुनाव में सतीश सिकरवार ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, उनके सामने कांग्रेस से मुन्नालाल गोयल थे. चुनाव नतीजों में मुन्नालाल गोयल ने सतीश सिकरवार को शिकस्त दी थी, लेकिन 15 महीने बाद ही बदले राजनीतिक घटनाक्रम में मुन्ना लाल गोयल ने सिंधिया के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया. इस दल बदल के बाद से ही सतीश सिकरवार नाराज माने जा रहे थे. बीजेपी के नेताओं की ओर से उन्हें कई बार मनाने की कोशिशें भी की गई, लेकिन यह कोशिशें नाकाम ही साबित हुईं.
सतीश के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा कि वह जिन सामंतवादी ताकतों के खिलाफ लड़ते थे बीजेपी ने उन्हें ही पार्टी में शामिल कर लिया. लिहाजा उन्हें कांग्रेस में जाने का फैसला करना पड़ा सतीश की मानें तो बीजेपी में कई ऐसे नेता हैं जो नाराज हैं, लेकिन वह उनकी तरह कांग्रेस में जाने का फैसला नहीं ले पा रहे हैं.
शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला, मध्य प्रदेश में फ्री में होगा Corona टेस्टकमलनाथ ने क्या कहा ?
पूर्व सीएम और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने सतीश सिकरवार के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब कांग्रेस में महलों का दखल खत्म हो गया है. अब कांग्रेस में कोई महल नहीं है. आप सभी लोग आज कमलनाथ के घर में आए हैं. आज आप कांग्रेस पार्टी के परिवार से जुड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि हमारा देश देवी-देवताओं, विभिन्न संस्कृतियों का देश है. यहां जोड़ने की बात होती है, तोड़ने की नहीं. कांग्रेस सदैव जोड़ने की राजनीति करती है. प्रदेश की जनता सच्चाई को जान चुकी है. समय आने पर वह जनादेश का अपमान करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगी.
बीजेपी ने कहा फर्क नहीं पड़ता
सतीश सिकरवार के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर जब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सतीश के कांग्रेस में शामिल होने से किसी तरह का फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि सतीश का कांग्रेस में जाना बीजेपी के लिए किसी भी तरह से झटका नहीं है बीजेपी उपचुनाव में सभी 27 में से 27 सीट पर जीत दर्ज करेगी.