MP News: खंडवा में फिर हिली धरती, 3 तीव्रता का भूकंप, कोई नुकसान नहीं

MP News: खंडवा में फिर हिली धरती, 3 तीव्रता का भूकंप, कोई नुकसान नहीं


Last Updated:

Khandwa Earthquake News : मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में शुक्रवार सुबह एक बार फिर धरती हिली. सुबह 8:46 बजे दर्ज हुए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 मापी गई. इसका केंद्र खंडवा से 21 किलोमीटर दूर और गहराई 5 किलोमीटर पर बताया गया.

MP News: खंडवा में फिर हिली धरती, 3 तीव्रता का भूकंप, कोई नुकसान नहींखंडवा में भूकंप से लोग दहशत में रहे.
अमित जायसवाल
खंडवा.
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में शुक्रवार सुबह एक बार फिर धरती हिली. सुबह 08 बजकर 46 मिनट पर भू गर्भीय हलचल दर्ज की गई. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3 मापी गई. इसका केंद्र खंडवा से 21 किलोमीटर दूर और हाइपोसेंटर 5 किलोमीटर गहराई पर रहा. जिले के कई हिस्सों में लोगों ने कंपन महसूस किया और एहतियातन घरों से बाहर निकल आए. राहत की बात यह रही कि इस भूकंप से कोई जनहानि या नुकसान नहीं हुआ. यहां बता दें कि खंडवा में तीन महीने बाद फिर भूकंप आया है.

इससे पहले इस साल 4 जून को खंडवा और बुरहानपुर जिलों में झटके महसूस किए गए थे. उस समय रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.8 दर्ज हुई थी. उसका केंद्र महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश बॉर्डर पर अमरावती में रहा. उस दौरान खंडवा के पंधाना ब्लॉक और बुरहानपुर के नेपानगर तक कंपन महसूस किया गया था. मौसम विशेषज्ञों ने उस समय जमीन में अधिक पानी जाने और एयर मूवमेंट को इसकी वजह बताया था.

भूगर्भीय इतिहास काफी पुराना
पिछले साल भी जून महीने में यहां भू गर्भीय हलचल दर्ज की गई थी. 21 जून 2024 को खंडवा जिले में आए भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई थी. उसका केंद्र जलकुआं क्षेत्र और गहराई 10 किलोमीटर बताई गई थी. खंडवा का भूगर्भीय इतिहास काफी पुराना है. 90 के दशक में यहां लगातार धमाके और कंपन होते रहे. उस दौरान यह इलाका वैज्ञानिकों के लिए अध्ययन का विषय बन गया था. लंबे समय तक गतिविधियां थमने के बाद 25 साल बाद फिर झटके महसूस हुए.

आबादी और उद्योग तेजी से बढ़ रहे
विशेषज्ञों का कहना है कि खंडवा और आसपास का इलाका अब लगातार भू गर्भीय हलचलों का केंद्र बन रहा है. भूगर्भ वैज्ञानिक संजय राठी के अनुसार, इस क्षेत्र में आबादी और उद्योग तेजी से बढ़ रहे हैं. साथ ही, बांध और बड़ी परियोजनाएं भी यहां विकसित हो रही हैं. ऐसे में अब रिसर्च और मॉनिटरिंग बेहद जरूरी है. इस तरह खंडवा में लगातार सामने आ रही भू गर्भीय हलचलें अब लोगों के लिए चिंता का विषय बन चुकी हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, जिले में आगे और झटके आ सकते हैं. इसलिए अब वैज्ञानिक निगरानी और सुरक्षा इंतजाम जरूरी हैं.

झटकों से कोई नुकसान नहीं, स्थिति सामान्य 
मौसम वैज्ञानिक डॉ. सौरव गुप्ता का कहना है कि शुक्रवार सुबह दर्ज हुए झटकों से कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि बार-बार सामने आ रही भू गर्भीय हलचलें संकेत देती हैं कि अब सतर्क रहने की आवश्यकता है. लोगों के बीच भी इस भूकंप ने हलचल मचाई. कई परिवार सुबह-सुबह घरों से बाहर निकल आए. हालांकि थोड़ी देर बाद स्थिति सामान्य हो गई. प्रशासन ने भी लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

MP News: खंडवा में फिर हिली धरती, 3 तीव्रता का भूकंप, कोई नुकसान नहीं



Source link