Last Updated:
MPPSC 2024 Toppers List: सागर जिले से MPPSC 2024 की परीक्षा में चार युवाओं ने शानदार सफलता हासिल की है. ऋषभ अवस्थी (देवरी) डिप्टी कलेक्टर बने, अक्षय गर्ग (रहली) CMO पद पर चयनित हुए, सपन जैन (पटना बुजुर्ग) सहायक संचालक बने और अर्पित जैन (चांदवर) वित्तीय अधिकारी बने.
सागर मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर स्थित देवरी के ऋषभ अवस्थी ने प्रदेश में दूसरी रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर बने हैं. ऋषभ ने सागर से स्कूली पढ़ाई करने के बाद इंदौर के जीएसीसी से ही बीए और एमए किया था.

कोरोना काल के दौरान देवरी से ही पीएससी की तैयारी शुरु की. यह उनका पहला अटेम्प्ट था. इसमें वह 945.50 अंक लाकर दूसरे स्थान पर आकर डिप्टी कलेक्टर बने हैं. ऋषव के पिता रिटायर्ड होमगार्ड प्लाटून कमांडर है और मां गृहिणी है.

सागर मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर रहली नगर के अक्षय गर्ग मैं भी एमपीपीएससी 2024 की परीक्षा में बाजी मारी है. उनका सीएमओ के पद पर चयन हुआ है. इनके पिता मनोरथ गर्ग वकील हैं अक्षय ने इंदौर में रहकर एग्जाम की तैयारी की थी.

सागर रहली रोड पर स्थित पटना बुजुर्ग के सपन जैन ने भी अपने परिवार और नगर का नाम रोशन किया है, सपन जैन का चयन सहायक संचालक के पद पर हुआ है. इनके पिता प्रेमचंद जैन व्यापारी है और खेती किसानी का काम भी करते हैं.

सागर रहली चांदवर के अर्पित जैन ने भी एमपीपीएससी 2024 की परीक्षा क्रैक कर ली हैं, अर्पित जैन अब वित्तीय अधिकारी बन गए हैं. इनके पिता राजेश जैन खेती किसानी से जुड़े हुए हैं.