नरसिंहपुर में वाहन चेकिंग के दौरान 16 ग्राम स्मैक बरामद: कीमत 1.60 लाख; रायसेन का तस्कर गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज – Narsinghpur News

नरसिंहपुर में वाहन चेकिंग के दौरान 16 ग्राम स्मैक बरामद:  कीमत 1.60 लाख; रायसेन का तस्कर गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज – Narsinghpur News



तेंदूखेडा पुलिस की कार्रवाई में बरामद हुई 16 ग्राम स्मैक।

नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेडा थाना क्षेत्र में एनएच-45 पर शुक्रवार रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति से 16 ग्राम स्मैक जब्त की है। जब्त की गई स्मैक की कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है।

.

पुलिस ने आरोपी की पहचान विनोद रघुवंशी के रूप में की है। वह रायसेन जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम करैया का रहने वाला है। तेंदूखेडा पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम को वाहन जांच अभियान के दौरान संदिग्ध को रोका। तलाशी में उसके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई।

मामला दर्ज को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।



Source link