संजू सैमसन पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी?

संजू सैमसन पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी?


Last Updated:

संजू सैमसन के बैटिंग ऑर्डर पर बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बयान दिया है. कोटक के मुताबिक भारतीय टीम में शामिल हर एक खिलाड़ी मैच फिनिश करने की क्षमता रखता है. उन्होंने कहा कि संजू ने पांचवें और छठे नंबर पर बल्लेबाजी ज्यादा नहीं की है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वह इस पोजीशन पर बढ़िया नहीं खेल सकते.

संजू सैमसन पाकिस्तान के खिलाफ 5वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतर सकते हैं.
नई दिल्ली. संजू सैमसन ने पांचवें और छठे नंबर पर ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की है लेकिन बैटिंग कोच सितांशु कोटक का कहना है कि इसका मतलब ये नहीं है कि वो इस नंबर पर बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर सकते. कोटक ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के टीम इंडिया के अपने दूसरे मैच से पहले ये बात कही है. सैमसन ने भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा सफलता हासिल की है लेकिन शुभमन गिल की टीम में वापसी से उन्हें मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए मजबूर होना पड़ा है. कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने तीसरे और चौथे नंबर पर सबसे अधिक रन बनाए हैं.

सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) ने संवाददाताओं से कहा, ‘संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पांचवें या छठे नंबर पर ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह ऐसा नहीं कर सकते. इसलिए, मुझे लगता है कि संजू किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. इसलिए, टीम की आवश्यकता के अनुसार, कप्तान और मुख्य कोच फैसला करेंगे. वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं. अगर आप हमारी बल्लेबाजी लाइन-अप देखें, तो हर कोई किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने और मैच खत्म करने में सक्षम है. हमारे पास चार-पांच ऐसे आक्रामक खिलाड़ी हैं, लेकिन मुख्य कोच या कप्तान स्थिति के अनुसार फैसला ले सकते हैं.’

कोटक ने कहा, ‘टीम का हर खिलाड़ी किसी पर क्रम पर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार है. संजू पिछले मैच में पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते लेकिन अगले मैच में वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.’ कोटक का मानना है कि भारतीय टीम में कई खिलाड़ी फिनिशर (आखिरी ओवरों के विशेषज्ञ) की भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने कहा,‘मुझे लगता है कि हर कोई अपनी भूमिका जानता है और हमारे पास फिनिशर की भूमिका के लिए भी कई विकल्प है. इसलिए हम परिस्थितियों के अनुसार उनका उपयोग कर सकते हैं. शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल में से कोई भी इस भूमिका को अच्छे से निभा सकता है.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

संजू सैमसन पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी?



Source link