विदिशा जिले के लटेरी दक्षिण वन परिक्षेत्र की टीम ने शुक्रवार देर रात कोटरा और शमशाबाद रोड पर दबिश देकर अवैध रूप से परिवहन की जा रही सागौन की लकड़ी जब्त की। कार्रवाई के दौरान दो बाइक पर लदी 10 नग अवैध सागौन की लकड़ी बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 20 हजा
.
वन विभाग के अनुसार, लकड़ी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तस्करी में उपयोग की जाने वाली मोटरसाइकिलें भी चोरी की हो सकती हैं, जिन्हें केवल लकड़ी ढोने और पकड़े जाने की स्थिति में छोड़कर भागने के इरादे से इस्तेमाल किया जाता है।
ग्रामीण बोले- बाइक से तस्करी कर रहे आरोपी
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लटेरी क्षेत्र में अवैध कटाई और लकड़ी की तस्करी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। तस्करों ने जंगल के भीतर कच्चे रास्ते बना लिए हैं, जिनके जरिए वे बाइक से गहरे जंगल तक पहुंचते हैं और पेड़ों की कटाई कर सागौन बाहर निकालते हैं। यदि इस पर शीघ्र प्रभावी नियंत्रण नहीं लगाया गया तो भविष्य में लटेरी का जंगल समाप्त होने की कगार पर पहुंच सकता है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी विवेक चौधरी ने बताया-
अवैध कटाई और लकड़ी तस्करी पर रोक लगाने के लिए विभाग की ओर से निरंतर कार्रवाई की जा रही है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।