खाद के लिए किसान परेशान, जिम्मेदार फोन नहीं उठाते: बिछिया विधायक का आरोप, मंत्री उइके बोलीं- शिकायतों पर 5 समितियों पर FIR दर्ज – Mandla News

खाद के लिए किसान परेशान, जिम्मेदार फोन नहीं उठाते:  बिछिया विधायक का आरोप, मंत्री उइके बोलीं- शिकायतों पर 5 समितियों पर FIR दर्ज – Mandla News


मंडला में किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग ने एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी और कलेक्टर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके और सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते मौजूद रहे।

.

बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने खाद वितरण व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जिम्मेदार अधिकारी फोन तक नहीं उठाते।

परमिट कटने के बाद भी महीनों तक खाद नहीं मिल पाती है। जिले में मिट्टी परीक्षण केंद्र जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। परीक्षण के दौरान नकली बीज और खाद पकड़ी गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

मंत्री संपतिया उइके ने इन आरोपों को खारिज किया। उन्होंने बताया कि

जिले में तीन रैक के माध्यम से 28300 बैग खाद पहुंची है। 70 प्रतिशत खाद का वितरण सोसाइटी के माध्यम से पारदर्शी तरीके से किया गया है। किसानों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 5 समितियों पर एफआईआर दर्ज की गई है और 2 समितियों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं।

QuoteImage

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े सहित कई किसान और अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कृषि से जुड़ी नई तकनीकों और सरकारी योजनाओं पर भी चर्चा की गई।



Source link