India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले से पहले चारो तरफ बायकॉट का शोर चारो तरफ है. लेकिन सोशल मीडिया पर मैच के खिलाफ उठ रही आवाजों का असर दुबई में नहीं है. दोनों टीमें मैच खेलेंगी ये तय हो चुका है. दिग्गज सुनील गावस्कर ने इसके पीछे का राज खोल दिया है कि आखिर क्यों लोगों की आवाजों का असर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर नहीं पड़ रहा है. उन्होंने इस महाजंग को लेकर अपने विचार खुलकर व्यक्त कर दिए हैं.
शेड्यूल से ही मच रहा बवाल
2 महीने पहले तक भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिल रही थी. 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश देखने को मिला था. उस हमले में 26 भारतीय हिंदुओं की जानें गई थी. जिसके बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भी बायकॉट चला और भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को रद्द करना पड़ा था. इसके बाद जब एशिया कप 2025 का शेड्यूल आया तो एक बार फिर आवाजें उठाई गईं. अब मैच से पहले आक्रोश चरम पर पहुंच चुका है.
क्या बोले गावस्कर?
इंडिया टुडे से बातचीत में पूर्व क्रिकेटर ने गावस्कर ने कहा, ‘आखिरकार, फैसला सरकार ही लेती है। सरकार जो भी फैसला लेती है, खिलाड़ियों और बीसीसीआई को उसका पालन करना होता है, और ठीक यही हुआ है। हम व्यक्तिगत रूप से क्या सोचते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता; अंततः, यह सरकार का फैसला है, और इस मामले में यही लागू किया जा रहा है.’
ये भी पढे़ं.. IND vs PAK Boycott से बीसीसीआई ने किया किनारा, भारत की जीत बनेगी पाकिस्तान का जख्म, सचिव का चौंकाने वाला बयान
BCCI की तरफ से सफाई
बीसीसीआई की तरफ से भी इस महामुकाबले से पहले सफाई देखने को मिली. इसे लेकर बीसीसीआई सचिव ने देवजीत सैकिया ने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि भारतीय खिलाड़ी जीत के लिए पूरी ताकत के साथ उतरेंगे. यह उनघटनाओं का करारा जवाब होगा, जिन्हें हम ज्यादा याद नहीं करना चाहते. भारत को ऐसे देश के साथ खेलना पड़ रहा है, जिसके साथ हमारे रिश्ते अच्छे नहीं हैं, लेकिन मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स में खेलना भारत सरकार की नीति है. इसी कारण हम इन मैचों से इनकार नहीं कर सकते.’