Last Updated:
अगस्त 2025 में हुंडई क्रेटा ने 15,924 यूनिट्स के साथ टॉप किया, टाटा नेक्सन दूसरे, मारुति ब्रेज़ा तीसरे और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की हाइराइडर में 39% ग्रोथ दर्ज हुई.

नई दिल्ली. अगर आप एक दमदार और पॉपुलर एसयूवी की तलाश में हैं, जिसमें पावर और तकनीक का बेहतरीन कॉम्बिनेशन हो, तो आज हम आपके लिए अगस्त में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री करने वाली कुछ शानदार एसयूवीज लेकर आए हैं.
- हुंडई क्रेटा ने 15,924 यूनिट्स की बिक्री के साथ बिक्री चार्ट पर अपना दबदबा बनाए रखा, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 16,762 यूनिट्स का था, जो 5% की गिरावट दर्शाता है. टाटा नेक्सन 14,004 यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ ब्रेज़ा को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुँच गई.
- मारुति ब्रेज़ा ने 13,622 यूनिट्स की बिक्री के साथ अगस्त 2025 में तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी का स्थान पाया. हालांकि, इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में साल-दर-साल 29% की बड़ी गिरावट देखी गई.
- मारुति फ्रोंक्स ने 12,422 यूनिट्स की बिक्री दर्ज करते हुए चौथा स्थान बरकरार रखा. इसकी बड़ी प्रतिद्वंद्वी, टाटा पंच ने पिछले साल इसी महीने में 15,643 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले 10,704 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की.
- महिंद्रा स्कॉर्पियो तीसरे से छठे स्थान पर खिसक गई, अगस्त 2024 में 13,787 यूनिट्स की तुलना में 9,840 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई.
- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अगस्त 2025 में हाइराइडर एसयूवी की 9,100 इकाइयाँ बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 6,534 इकाइयाँ बिकी थीं. इस एसयूवी की बिक्री में 39% की भारी ग्रोथ दर्ज की गई.
- हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी क्रमशः 8,109 यूनिट्स और 7,741 यूनिट्स की बिक्री के साथ आठवें और नौवें स्थान पर रहीं.
- महिंद्रा थार ने 6,997 यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ 64% की एनुअल ग्रोथ दर्ज की. हालांकि, इसकी मासिक बिक्री में भारी गिरावट आई और यह एसयूवी जुलाई 2025 में सातवें स्थान से दसवें स्थान पर खिसक गई.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।