GST रिफॉर्म ने कर दी ग्राहकों की मौज! सिर्फ 5.7 लाख की हो गई ये धांसू 7 सीटर

GST रिफॉर्म ने कर दी ग्राहकों की मौज! सिर्फ 5.7 लाख की हो गई ये धांसू 7 सीटर


नई दिल्ली. हाल ही में लागू हुए GST 2.0 के बाद कार खरीदने वालों के लिए खुशी का माहौल है. कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दाम घटाने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में, Renault की हाल ही में लॉन्च हुई Triber Facelift के दामों में भी भारी कटौती की गई है. जीएसटी की दरें कम होने के बाद अब Triber Facelift खरीदना हैचबैक के दाम में सेवन सीटर कार खरीदने जैसा हो गया है. दिवाली से पहले ग्राहकों के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है. चलिए जानते हैं कि Triber Facelift की नई कीमतें और फीचर्स क्या हैं.

नई कीमतें
रेनो ट्राइबर के सभी वेरिएंट्स की नई कीमतें इस प्रकार हैं: Authentic वेरिएंट की कीमत 5,76,300 रुपये, Evolution वेरिएंट की 6,63,200 रुपये, Techno वेरिएंट की 7,31,800 रुपये, Emotion वेरिएंट की 7,91,200 रुपये, Emotion Dual Tone वेरिएंट की 8,12,300 रुपये, Emotion AMT वेरिएंट की 8,38,800 रुपये और Emotion AMT Dual Tone वेरिएंट की 8,59,800 रुपये है.

इंजन और पावर
ट्राइबर फेसलिफ्ट में 1 लीटर, 3 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 72 HP की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और AMT (ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन) दिया गया है. आप इस कार में सीएनजी रेट्रोफिटमेंट भी कर सकते हैं, जो रेनो के डीलरशिप लेवल पर उपलब्ध है, लेकिन इसके लिए अलग से पैसे चुकाने पड़ेंगे.

फीचर्स
ट्राइबर फेसलिफ्ट में ग्राहकों को वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो मिलेगा जिससे म्यूजिक सुनने का अनुभव और बेहतर हो जाएगा. इसके अलावा, कार के अंदर स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और वायरलेस चार्जर भी दिया गया है. इस कार में रेन सेन्सिंग वाइपर और ड्राइवर डिजिटल डिस्प्ले भी मौजूद है.

सेफ्टी
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कार में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलते हैं. इसके अलावा सेवन सीटर एमपीवी में एलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (EBD) भी दिया गया है जो ब्रेकिंग को स्टेबल और एक्यूरेट बनाता है. कार की बिल्ड दमदार है और यह मजबूती के भरोसे के साथ आती है.



Source link