दमोह में पानी में डूबा मिला किसान का शव: खेत पर बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से गई जान – Damoh News

दमोह में पानी में डूबा मिला किसान का शव:  खेत पर बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से गई जान – Damoh News


दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र की बनवार पुलिस चौकी के टीला हार में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक 38 साल का रामप्रसाद उर्फ कल्ला है। वह रामचरण रजक का बेटा था।

.

घटना रविवार की है। रामप्रसाद सुबह 8 बजे अपने खेत में काम करने गया था। दोपहर में जब वह भोजन के लिए घर नहीं लौटा, तो उसकी पत्नी खेत पर पहुंची।

वहां उन्हें रामप्रसाद का शव आधा पानी में डूबा मिला। खेत की मेढ़ पर एक टूटी हुई बिजली की तार पड़ी थी। मृतक के हाथ और गर्दन पर करंट से झुलसने के निशान थे।

मृतक 38 साल का रामप्रसाद उर्फ कल्ला है।

करंट से मौत की पुष्टि

परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में करंट से मौत की पुष्टि की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल दमोह भेज दिया है।

घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची।

घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची।

बनवार चौकी प्रभारी मनीष यादव के अनुसार प्राथमिक जांच में मौत का कारण करंट लगना प्रतीत होता है। घटनास्थल पर मिली टूटी बिजली की तार और शरीर पर झुलसने के निशान इसी ओर इशारा करते हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का सटीक कारण पता चलेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link