नीमच में नवरात्रि गरबा में गैर-हिंदुओं की एंट्री बैन रहेगी: पहचान पत्र दिखाना और तिलक लगाना अनिवार्य, विश्व हिंदू परिषद की बैठक में फैसला – Neemuch News

नीमच में नवरात्रि गरबा में गैर-हिंदुओं की एंट्री बैन रहेगी:  पहचान पत्र दिखाना और तिलक लगाना अनिवार्य, विश्व हिंदू परिषद की बैठक में फैसला – Neemuch News


नीमच में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक रविवार को दोपहर आयोजित की गई। बैठक दो सत्रों में आयोजित हुई जो शाम 5 बजे सम्पन्न हुई। गौ सेवा केंद्र में हुई इस बैठक में संगठन की भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।

.

विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला ने मोहल्ला समितियों के माध्यम से हर हिंदू घर तक सेवाएं पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने गौ सेवा और साप्ताहिक मिलन कार्यक्रमों की महत्ता बताई।

वीएचपी के दो नए कार्यक्रम ‘विमर्श’ और ‘नैतिक शिक्षा’ की जानकारी भी दी गई। विमर्श के जरिए हिंदू धर्म की भ्रांतियां दूर करने का प्रयास किया जाएगा। नैतिक शिक्षा से बच्चों को धर्म और संस्कृति से जोड़ा जाएगा।

गरबा में सिर्फ हिंदुओं की एंट्री रहेगी

जिला मंत्री कैलाश मालवीय ने नवरात्रि गरबा के लिए नए नियम घोषित किए। गरबा पंडालों में केवल पारंपरिक मूर्तियां ही स्थापित की जा सकेंगी। एआई से डिजाइन की गई मूर्तियों पर प्रतिबंध रहेगा। गरबा में सिर्फ सांस्कृतिक वेशभूषा में आए लोगों को प्रवेश मिलेगा। गैर-हिंदू व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहेगा। प्रवेश से पहले पहचान पत्र की जांच होगी। माथे पर तिलक लगाना अनिवार्य किया गया है।

बैठक में नीमच जिले के विभिन्न प्रखंडों में नए दायित्वों की घोषणा की गई। इस अवसर पर प्रांत, विभाग और जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Source link