पाक‍िस्‍तान की पिटाई भी चेहरे पर खुशी नहीं ला पाई, पटाखों की गूंज गायब, चारों ओर पसरा सन्‍नाटा

पाक‍िस्‍तान की पिटाई भी चेहरे पर खुशी नहीं ला पाई, पटाखों की गूंज गायब, चारों ओर पसरा सन्‍नाटा


Last Updated:

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया, लेकिन पहलगाम हमले की वजह से दिल्ली, मुंबई, जयपुर, लखनऊ में जश्न नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर #BoycottIndoPakMatch और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

भारत ने पाक‍िस्‍तान को पीट द‍िया.
एशिया कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. ये जीत हर बार की तरह पूरे देश को खुशी से झूमने का मौका दे सकती थी, लेकिन इस बार न तो पटाखों की गूंज सुनाई दी और न ही सड़कों पर जश्न का नजारा दिखा. पहलगाम हमले की टीस ने क्रिकेट की ऐतिहासिक जीत को भी खामोशी में बदल दिया.

हर भारत-पाक मुकाबले के बाद देश के कोने-कोने में लोग पटाखे फोड़ते, सड़कों पर नाचते-गाते हैं. लेकिन इस बार जीत के बाद भी चेहरों पर मुस्कान नहीं आई. दिल्ली, मुंबई, जयपुर और लखनऊ जैसी जगहों पर सन्नाटा पसरा रहा. लोगों ने टीवी पर मैच तो देखा, लेकिन जश्न मनाने का दिल नहीं हुआ.

सोशल मीडिया पर दर्द और गुस्सा
सुबह से ही सोशल मीडिया पर #BoycottIndoPakMatch और #SaluteToMartyrs ट्रेंड करता रहा. दिल्ली की रुचि गुप्ता ने एक्‍स पर लिखा, टीम इंडिया जीती है, लेकिन पटाखों की गूंज सुनना अच्छा नहीं लगता जब हमारे जवानों का खून अभी ताजा बहा हो. मुंबई के विवेक अग्रवाल ने लिखा, पहलगाम की मातम भरी खामोशी के बीच क्रिकेट की जीत भी भारी लग रही है. सोसाइटी में सबसे ज्‍यादा जश्न होता था, लेकिन इस बार लोगों ने खुद से मना कर द‍िया. कहा, शहीदों की याद में आज पटाखे नहीं चलाएंगे। ये सुनकर आंखें भर आईं.





Source link