IND vs PAK: कुलदीप फिर बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’, अपनी गेंदबाजी पर दिया बड़ा बयान

IND vs PAK: कुलदीप फिर बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’, अपनी गेंदबाजी पर दिया बड़ा बयान


Last Updated:

Kuldeep Yadav News: पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव ने 18 रन दिए और चार खिलाड़ियों का शिकार किया. इसके अलावा, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने भी दो-दो विकेट झटके. कुलदीप यादव को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

IND vs PAK: कुलदीप फिर बने 'प्लेयर ऑफ द मैच', अपनी गेंदबाजी पर दिया बड़ा बयानकुलदीप यादव ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट झटके.
दुबई. टीम इंडिया ने रविवार को एशिया कप में पाकिस्तान पर सात विकेट की शानदार जीत हासिल की. कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ चुना गया. इस मौके पर उन्होंने कहा, “मैंने कुछ अलग नहीं किया. बस रणनीति पर अमल करने पर मेरा ध्यान था. मैं बस बल्लेबाज के हिसाब से गेंदबाजी कर रहा था. मुझे अब भी अपनी गेंदबाजी पर काम करना होगा. मैं मैच दर मैच बेहतर होने का प्रयास करता रहूंगा.”

यह लगातार दूसरी बार है जब कुलदीप यादव ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ बने हैं. इससे पहले 10 सितंबर को एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ भारत की जीत में भी कुलदीप ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ चुने गए थे, जहां उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 2.1 ओवर में सात रन देकर चार विकेट झटके थे.

पाकिस्तान पर जीत देश की सेना को समर्पित
वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान पर जीत को देश के सशस्त्र बलों को समर्पित किया और कहा कि उनकी टीम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ है. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ यह पहला क्रिकेट मैच था. सूर्यकुमार ने मैच के बाद प्रसारणकर्ता से कहा, “मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन मौका है और हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं और अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं.”

पाकिस्तान 9 विकेट पर 127 रन ही बना सकी
दुबई में खेले गए भारत और पाकिस्तान मैच की बात करें, तो भारतीय स्पिनरों में कुलदीप यादव ने तीन, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके. पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज इस तिकड़ी के सामने टिक नहीं सका और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी.

भारत ने 25 गेंद बाकी रहते हासिल की जीत
जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर जीत दिलाई और सीधे डगआउट में चले गए. अभिषेक शर्मा ने 12 गेंद में 31 रन बनाए और पाकिस्तान के सबसे बड़े गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जमकर धुनाई की. अपना 35वां जन्मदिन मना रहे सूर्यकुमार ने 37 गेंद में नाबाद 47 रन बनाए.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homecricket

IND vs PAK: कुलदीप फिर बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’, अपनी गेंदबाजी पर दिया बड़ा बयान



Source link