बुरहानपुर में रविवार शाम मौसम अचानक बदला और करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुई। रात 8 बजे तक हुई बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। जिले में इस साल अब तक 24 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले साल इसी समय तक 30 इंच पानी गिर चुका था। आमतौर पर सितंबर
.
बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 0.12 इंच (3.2 मिमी) पानी बरसा है। शुक्रवार को करीब एक सप्ताह बाद बारिश हुई थी। शनिवार को मौसम साफ रहने से उमस और गर्मी बढ़ गई थी।
नेपानगर क्षेत्र में रोजाना बारिश
नेपानगर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में प्रतिदिन बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों में तेज बारिश की संभावना जताई है। किसानों का कहना है कि बोवनी के बाद समय-समय पर पानी मिलना जरूरी होता है। इस वजह से उत्पादन अच्छा होने की उम्मीद है।
अब तक का तहसीलवार बारिश का आंकड़ा
जिले में 1 जून से अब तक हुई बारिश (इंच में) इस प्रकार है…
- बुरहानपुर- 17.6 इंच (पिछले साल 26.2 इंच)
- नेपानगर- 33.5 इंच (पिछले साल 36.1 इंच)
- धूलकोट- 17.8 इंच (पिछले साल बारिश नहीं हुई थी)
- खकनार- 27.1 इंच (पिछले साल 28.8 इंच)
प्रशासन और कृषि विभाग ने किसानों से मौसम की जानकारी लेते रहने और फसल की सुरक्षा पर ध्यान देने की अपील की है।