उलटफेर से बाल-बाल बचा श्रीलंका, हांग कांग ने पलट दी थी बाजी

उलटफेर से बाल-बाल बचा श्रीलंका, हांग कांग ने पलट दी थी बाजी


Last Updated:

एशिया कप में श्रीलंका की टीम हांग कांग के खिलाफ उलटफेर का शिकार होने से बाल बाल बची. श्रीलंका ने 150 रन का पीछा करते हुए 18.5 ओवर में 4 विकेट से जीत दर्ज की.

श्रीलंका एशिया कप में हांग कांग के खिलाफ उलटफेर से बची
नई दिल्ली. एशिया कप में श्रीलंका की टीम हांग कांग के खिलाफ उलटफेर का शिकार होने से बाल बाल बची. निजाकत खान की फिफ्टी के दम पर टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन का स्कोर खड़ा किया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही थी. धड़ाधड़ गिरते विकटों के बाद टीम मुश्किल में फंस गई थी. आखिर में 18.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल किया.

टॉस हारने के बाद हांग कांग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक अच्छा टोटल बनाया लेकिन खराब फील्डिंग की वजह से वो जीत का मौका गंवा बैठे. इस मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने जमकर कैच टपकाए. 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने आखिर में धड़ा धड़ विकेट गंवाए और मामला फंस गया था. पथुम निसंका ने एशिया कप में एक और धमाकेदार फिफ्टी जमाई. 44 बॉल पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से उन्होंने 68 रन की पारी खेली.



Source link