Last Updated:
एशिया कप में श्रीलंका की टीम हांग कांग के खिलाफ उलटफेर का शिकार होने से बाल बाल बची. श्रीलंका ने 150 रन का पीछा करते हुए 18.5 ओवर में 4 विकेट से जीत दर्ज की.
टॉस हारने के बाद हांग कांग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक अच्छा टोटल बनाया लेकिन खराब फील्डिंग की वजह से वो जीत का मौका गंवा बैठे. इस मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने जमकर कैच टपकाए. 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने आखिर में धड़ा धड़ विकेट गंवाए और मामला फंस गया था. पथुम निसंका ने एशिया कप में एक और धमाकेदार फिफ्टी जमाई. 44 बॉल पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से उन्होंने 68 रन की पारी खेली.
Sri Lanka edge out Hong Kong, China in a close contest to make it two wins from two at the Asia Cup 👏