Last Updated:
Satna News: वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि महिला सफाईकर्मी न केवल मदद से पीछे हट गई बल्कि वहीं खड़ी रहकर तमाशा देखती रही. आसपास मौजूद लोग भी मूकदर्शक बने रहे. महिला की मदद करने के बजाय घटना को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
वीडियो में साफ नजर आता है कि सफाईकर्मी महिला न केवल मदद से पीछे हट गई बल्कि तमाशा देखती रही. आसपास मौजूद अन्य लोग भी मूकदर्शक बने रहे और किसी ने उस महिला की मदद करने के बजाय पूरा दृश्य कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
वीडियो वायरल होने के बाद जिला अस्पताल की छवि एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. पहले भी यहां से कई अजीबोगरीब घटनाएं सामने आती रही हैं लेकिन इस बार मामला मानवता को शर्मसार करने वाला है.
अस्पताल प्रशासन की प्रतिक्रिया
लोकल 18 से बातचीत में सतना के सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी ने कहा कि उन्होंने मामले की पूरी रिपोर्ट सिविल सर्जन मनोज शुक्ला से मंगवाई है और वस्तुस्थिति साफ होते ही जरूरी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अब तक कोई ठोस कदम उठाए जाने की खबर सामने नहीं आई है.
सोशल मीडिया पर आक्रोश
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा साफ नजर आ रहा है. लोग अस्पताल प्रबंधन और जिम्मेदार अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यह घटना बताती है कि जिला अस्पताल की कार्यप्रणाली में सुधार की कितनी गंभीर जरूरत है.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.