गोद में था मासूम, जबरन लगवाया पोछा…एक मां की मजबूरी का वीडियो वायरल

गोद में था मासूम, जबरन लगवाया पोछा…एक मां की मजबूरी का वीडियो वायरल


Last Updated:

Satna News: वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि महिला सफाईकर्मी न केवल मदद से पीछे हट गई बल्कि वहीं खड़ी रहकर तमाशा देखती रही. आसपास मौजूद लोग भी मूकदर्शक बने रहे. महिला की मदद करने के बजाय घटना को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

सतना. मध्य प्रदेश के सतना के सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था और अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वायरल वीडियो में एक महिला अपने दुधमुंहे बच्चे को गोद में उठाए हुए फर्श साफ करती नजर आ रही है. यह घटना न केवल अमानवीय व्यवहार को उजागर करती है बल्कि अस्पताल की लापरवाहियों की भी पोल खोल रही है. मिली जानकारी के अनुसार, रेहुंटा की रहने वालीं जिज्ञासा यादव अपने बीमार बच्चे का इलाज कराने जिला अस्पताल के शिशु वार्ड क्रमांक-8 में आई थीं. इसी दौरान बच्चे ने वार्ड के फर्श पर पेशाब कर दिया. वहां मौजूद सफाईकर्मी ने खुद साफ करने के बजाय महिला को फटकार लगाई और पोछा लगाने पर मजबूर कर दिया. स्थिति इतनी विचित्र थी कि एक हाथ में बच्चा और दूसरे हाथ में पोछा लेकर महिला को सफाई करनी पड़ी.

वीडियो में साफ नजर आता है कि सफाईकर्मी महिला न केवल मदद से पीछे हट गई बल्कि तमाशा देखती रही. आसपास मौजूद अन्य लोग भी मूकदर्शक बने रहे और किसी ने उस महिला की मदद करने के बजाय पूरा दृश्य कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

अस्पताल प्रबंधन पर सवाल
वीडियो वायरल होने के बाद जिला अस्पताल की छवि एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. पहले भी यहां से कई अजीबोगरीब घटनाएं सामने आती रही हैं लेकिन इस बार मामला मानवता को शर्मसार करने वाला है.

अस्पताल प्रशासन की प्रतिक्रिया
लोकल 18 से बातचीत में सतना के सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी ने कहा कि उन्होंने मामले की पूरी रिपोर्ट सिविल सर्जन मनोज शुक्ला से मंगवाई है और वस्तुस्थिति साफ होते ही जरूरी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अब तक कोई ठोस कदम उठाए जाने की खबर सामने नहीं आई है.

सोशल मीडिया पर आक्रोश
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा साफ नजर आ रहा है. लोग अस्पताल प्रबंधन और जिम्मेदार अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यह घटना बताती है कि जिला अस्पताल की कार्यप्रणाली में सुधार की कितनी गंभीर जरूरत है.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

गोद में था मासूम, जबरन लगवाया पोछा…एक मां की मजबूरी का वीडियो वायरल



Source link