हैंडशेक विवाद में बड़ा एक्शन, पीसीबी ने आईसीसी डायरेक्टर को किया निलंबित

हैंडशेक विवाद में बड़ा एक्शन, पीसीबी ने आईसीसी डायरेक्टर को किया निलंबित


Last Updated:

एशिया कप में भारत से हार और हैंडशेक विवाद के बाद PCB ने उस्मान वाहला को निलंबित किया, ICC और MCC से शिकायत की और पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की. मोहसिन नकवी ने नाराजगी जताई.

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नहीं मिलाया पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम से एशिया कप में बेइज्जती झेलने के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB)तिलमिलाया हुआ है. मैच में टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था. वहीं मैच खत्म होने के बाद भी तुरंत ही ड्रेसिंग रूम में चले गए. पीसीबी ने सोमवार को पुष्टि की कि उसने एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ मैच के दौरान हैंडशेक विवाद के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक उस्मान वाहला को निलंबित कर दिया है.

भारतीय टीम से सरेआम एशिया कप में अपमानित होने क बाद पीसीबी ने यह बड़ा फैसला उठाया है. सूत्रों के अनुसार, मैच रेफरी के आचरण और भारत की कार्रवाई पर औपचारिक प्रतिक्रिया जारी करने में देरी के कारण वाहला को उनके पद से हटा दिया गया. बताया जा रहा है कि बोर्ड कई घंटों की देरी से विरोध दर्ज कराने से असंतुष्ट था.

यह घटनाक्रम दुबई में पाकिस्तान और भारत के बीच हाई-प्रोफाइल मुकाबले के बाद बढ़ते तनाव के बीच आया है. भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी. मैच के दौरान विवाद तब शुरू हुआ जब मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने दोनों कप्तानों को टॉस के समय पारंपरिक हैंडशेक से बचने का निर्देश दिया. मैच के बाद स्थिति और बिगड़ गई जब भारतीय खिलाड़ी, कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में, पाकिस्तान की लाइनअप को नजरअंदाज करते हुए सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए और पारंपरिक मैच के बाद हैंडशेक से इनकार कर दिया.





Source link