सीहोर जिले में मानसून का आधे से अधिक समय बीत चुका है। जिले में अब तक की बारिश पिछले साल की तुलना में काफी कम है। जिले में आज (मंगलवार) औसत 4.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
.
वर्षामापी केंद्रों के अनुसार, बुधनी में सबसे अधिक 22.0 मिलीमीटर बारिश हुई। सीहोर में 7.3 मिलीमीटर, भैरूंदा में 2.0 मिलीमीटर और रेहटी में 2.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। श्यामपुर, आष्टा, जावर और इछावर में कोई बारिश नहीं हुई।
1 जून से 12 सितंबर तक जिले में 952.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल इसी अवधि में 1023.7 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इस साल अब तक सबसे अधिक बारिश बुधनी में 1367.0 मिलीमीटर दर्ज की गई है। इसके बाद रेहटी में 1202.2 मिलीमीटर और भैरूंदा में 1018.0 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
शासकीय कृषि कॉलेज के मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ एसएस तोमर के अनुसार वर्तमान में आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। रिमझिम बारिश की संभावना बनी हुई है।