Last Updated:
PM MITRA Park : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं. वे धार जिले के भैंसोला गांव में देश को बड़ी सौगात देंगे. वे देश के पहले पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास करेंगे.

यहां 20 MLD का कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, 10 MVA का सौर ऊर्जा संयंत्र, पानी और बिजली की लगातार उपलब्धता, आधुनिक सड़कें और 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स की सुविधा होगी. श्रमिकों और महिला कर्मचारियों के लिए आवास और सामाजिक सुविधाएं भी पार्क का हिस्सा होंगी, जिससे यह केवल औद्योगिक पार्क नहीं बल्कि एक आधुनिक औद्योगिक नगर के रूप में उभरेगा.
अब तक देश की अग्रणी वस्त्र कंपनियों ने यहां निवेश का भरोसा जताया है. 23,146 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जो स्थानीय और राज्य स्तर पर नई औद्योगिक क्रांति की शुरुआत करेंगे. इससे लगभग 3 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जिनमें एक लाख प्रत्यक्ष और दो लाख अप्रत्यक्ष नौकरियां शामिल होंगी. उद्योगों के आने से स्थानीय बाजारों में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी और गांव-गांव तक रोजगार के नए अवसर पहुंचेंगे.
खेती से निकला कपास यहां धागे से कपड़े तैयार होंगे और विदेश भेजेंगे
प्रधानमंत्री मोदी के ‘5F विजन’ के अनुरूप यह पार्क पूरी वैल्यू चेन को एक जगह लाएगा. यानी खेती से निकला कपास पहले फाइबर बनेगा, फिर धागे में बदलेगा, वहीं से वस्त्र और परिधान तैयार होंगे और ये सीधे विदेशी बाजारों तक पहुंचेंगे. इससे किसानों को उनकी फसल का बेहतर मूल्य मिलेगा और प्रदेश निर्यात हब के रूप में अपनी पहचान बनाएगा.
‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की भी शुरुआत
इस मौके पर प्रधानमंत्री ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की भी शुरुआत करेंगे. यह अभियान महिला और बाल स्वास्थ्य पर केंद्रित है और 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में एक लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे. इन शिविरों में एनीमिया, कैंसर, टीबी और सिकल सेल जैसी बीमारियों की जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा केवल जन्मदिन समारोह भर नहीं है. यह मध्य प्रदेश को औद्योगिक और सामाजिक सशक्तिकरण की नई दिशा देने वाला आयोजन है. धार से उठने वाली यह औद्योगिक क्रांति एमपी को देश का बड़ा टेक्सटाइल हब बनाएगी और महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई पहल को मजबूती देगी.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें