जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: UPPSC में ऑफिसर की 258 भर्तियां; रेलवे में अप्रेंटिस के 1763 पद; राजस्‍थान SI भर्ती कैंडिडेट ने सुसाइड किया

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:  UPPSC में ऑफिसर की 258 भर्तियां; रेलवे में अप्रेंटिस के 1763 पद; राजस्‍थान SI भर्ती कैंडिडेट ने सुसाइड किया


  • Hindi News
  • Career
  • UPPSC Has Announced Recruitment For 258 Assistant Prosecution Posts; North Central Railway Has Announced Recruitment For 1763 Apprentice Posts.

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्‍कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात यूपी में ग्रेड B ऑफिसर्स की भर्ती और रेलवे में अप्रेंटिस की वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में जानकारी पीएम मोदी के मित्र पार्क की आधारशिला रखने और हॉलीवुड एक्‍टर रॉबर्ट रेडफोर्ड के निधन की। टॉप स्‍टोरी में बात राजस्‍थान SI भर्ती के कैंडिडेट के सुसाइड की।

करेंट अफेयर्स

1 .पीएम मोदी ने मित्र पार्क की आधारशिला रखी

17 सितंबर को पीएम मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर एमपी के धार में पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखी।

पीएम ने राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के लिए सिंगल क्लिक पर राशि ट्रांसफर की।

पीएम ने राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के लिए सिंगल क्लिक पर राशि ट्रांसफर की।

  • इस पार्क में कताई, बुनाई, प्रोसेसिंग, रंगाई, छपाई, और परिधान निर्माण जैसे काम होंगे।इसके साथ ही पीएम ने राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के लिए सिंगल क्लिक पर राशि ट्रांसफर की।
  • पीएम ने कहा- ये पार्क प्रदेश के कपड़ा एवं वस्त्र उद्योग को नई पहचान देगा, हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर दिलाएगा।

2. हॉलीवुड एक्‍टर-डायरेक्‍टर रॉबर्ट रेडफोर्ड का निधन

16 सितंबर को हॉलीवुड एक्‍टर और डायरेक्‍टर रॉबर्ट रेडफोर्ड का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

रेडफोर्ड ने 'कैप्‍टेन अमेरिका द विंटर सोल्‍जर' में विलेन एलेक्‍जेंडर पियर्स की भूमिका निभाई थी।

रेडफोर्ड ने ‘कैप्‍टेन अमेरिका द विंटर सोल्‍जर’ में विलेन एलेक्‍जेंडर पियर्स की भूमिका निभाई थी।

  • रेडफोर्ड कैप्‍टन अमेरिका एंड द विंटर सोल्‍जर’, ‘द स्टिंग’ और ‘ऑल द प्रेसिडेंट्स मेन’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते थे।
  • रेडफोर्ड ने बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी काम किया, जिसके लिए उन्हें ऑस्कर मिला।

3. भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ICC वनडे नंबर 1 रैंकिंग हासिल की

मंधाना बांए हाथ की ओपनिंग बल्‍लेबाज हैं।

मंधाना बांए हाथ की ओपनिंग बल्‍लेबाज हैं।

  • मंधाना ने पहली बार 2019 में वनडे में नंबर 1 रैंकिंग हासिल की थी।
  • 16 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अर्ध शतक जड़ा था।

4.कजाकिस्तान में जबरन शादी और ब्राइड किडनैपिंग पर बैन

कजाकिस्तान ने 16 सितंबर, 2025 को जबरन शादी और ब्राइड किडनैपिंग पर बैन लगा दिया है। अभी तक कजाकिस्तान में ये प्रथा जारी थी। कजाख पुलिस ने एक बयान में कहा कि किसी को शादी के लिए मजबूर करने पर अब 10 साल तक की जेल की सजा हो सकती है।

ब्राइड किडनैपिंग को अब गैर-कानूनी घोषित कर दिया गया है। अब किडनैप करने वाले पर केस किया जा सकता है।

टॉप जॉब्स

1. उत्तर मध्य रेलवे में अप्रेंटिस की भर्ती

उत्तर मध्य रेलवे (RRC NCR) ने अप्रेंटिस के 1763 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार 18 सितंबर 2025 से 17 अक्तूबर 2025 तक RRC NCR की ऑफिशियल वेबसाइट rrcpryj.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स के लिए ट्रेनिंग पीरियड एक साल रहेगा।

2. UPPSC में असिस्टेंट प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर की भर्ती

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर (एपीओ) के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 21 वर्ष
  • अधिकतम : 40 वर्ष

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से लॉ की डिग्री।

फीस :

  • जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 125 रुपए
  • एससी, एसटी : 65 रुपए
  • पीएच : 25 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • प्रीलिम्स एग्जाम
  • मेन्स एग्जाम
  • इंटरव्यू
  • मेडिकल एग्जाम

सैलरी :

  • 47,600 – 1,51,100 रुपए प्रतिमाह
  • अन्य अलाउंस का लाभ भी मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए वन टाइम रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर, मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें।

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. राजस्थान SI भर्ती रद्द होने के बाद ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर ने सुसाइड किया

राजस्थान के दौसा में ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र सैनी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि हाल ही में रद्द हुई SI भर्ती परीक्षा को लेकर वो तनाव में था जिसके चलते उसने सुसाइड किया है।

राजेंद्र सैनी 30 वर्ष के थे।

राजेंद्र सैनी 30 वर्ष के थे।

इसकी जानकारी युवक के whatsapp चैट से भी मिली है। दरअसल राजस्थान हाईकोर्ट ने 28 अगस्त को SI भर्ती 2021 पेपर लीक के चलते रद्द कर दी थी। ऐसे में ट्रेनिंग पूरी कर पोस्टिंग का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स लगातार कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link