Sugarfree Besan Ladoo Recipe: 15 दिन तक खराब नहीं होंगे ये लड्डू! जानिए स्टेप बाई स्टेप रेसिपी

Sugarfree Besan Ladoo Recipe: 15 दिन तक खराब नहीं होंगे ये लड्डू! जानिए स्टेप बाई स्टेप रेसिपी


Last Updated:

Besan Ladoo Recipe: बेसन के ये लड्डू 10-15 दिन तक खराब नहीं होते. बिना शक्कर के बनते हैं और शुगर पेशेंट भी खा सकते हैं. जानिए आसान रेसिपी और क्यों ये नाश्ते व सफर के लिए

मोहन ढाकले/बुरहानपुर: अगर आप रोज-रोज का वही नाश्ता खाकर बोर हो गए हैं और कुछ ऐसा बनाना चाहते हैं जो स्वादिष्ट, हेल्दी और लंबे समय तक खराब न हो… तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. एक्सपर्ट हलवाई निलेश महाजन ने बताया है एक ऐसी आसान रेसिपी, जिससे बने बेसन के लड्डू 10 से 15 दिन तक ताज़ा रहेंगे और मजे की बात ये कि इनमें शक्कर बिल्कुल नहीं डलती.

शुगर पेशेंट भी खा सकते हैं ये लड्डू
लोकल 18 की टीम ने जब हलवाई से बात की तो उन्होंने कहा कि “बहुत से लोग शुगर और बीपी जैसी बीमारियों की वजह से मीठा खाने से बचते हैं. लेकिन ये बेसन के लड्डू खास उनके लिए हैं. इसमें शक्कर की जगह खजूर का इस्तेमाल होता है. इससे मिठास भी बनी रहती है और सेहत को नुकसान भी नहीं होता.”

जानिए स्टेप बाय स्टेप रेसिपी
सबसे पहले मोटा बेसन लें और उसे एक बड़ी कढ़ाई में देसी घी डालकर धीमी आंच पर भूनें. बेसन को तब तक सेंकें जब तक इसका रंग हल्का भूरा न हो जाए और खुशबू न आने लगे. अब गिले खजूर (बिना गुठली के) लें और उन्हें मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लें. जब बेसन ठंडा हो जाए, उसमें खजूर का पेस्ट मिलाएं. स्वाद और टेक्सचर के लिए इसमें ड्राई फ्रूट्स और कुरमुरा डाल सकते हैं. सब अच्छे से मिलाकर मिश्रण तैयार करें और गोल-गोल लड्डू बना लें. बस तैयार हैं आपके हेल्दी और स्वादिष्ट बेसन के लड्डू, जिन्हें आप नाश्ते में खा सकते हैं या सफर पर साथ ले जा सकते हैं.

क्यों खास हैं ये लड्डू?
10 से 15 दिन तक खराब नहीं होते, शुगर पेशेंट भी खा सकते हैं।, सफर और टिफिन के लिए परफेक्ट स्नैक, ज्यादा खर्च या मेहनत की जरूरत नहीं, स्वाद और सेहत का डबल फायदा.

ज़रूरी सामग्री

मोटा बेसन

देसी घी

खजूर

कुरमुरा

ड्राई फ्रूट्स (बादाम, काजू, किशमिश आदि)

shweta singh

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Besan Ladoo: 15 दिन तक खराब नहीं होंगे ये लड्डू! जानिए स्टेप बाई स्टेप रेसिपी



Source link