नरसिंहपुर जिले के करेली में गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे तीन साल के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
.
पुलिस के मुताबिक, बस्ती मोहल्ले में रहने वाले संतोष जाटव का तीन वर्षीय बेटा संस्कार घर से खेलने के लिए बाहर गया था। जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।
इस दौरान एक परिचित दिनेश विश्वकर्मा ने उन्हें बताया कि संस्कार तालाब में डूब गया है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। परिजन तुरंत करेली अस्पताल पहुंचे, जहां से बच्चे को नरसिंहपुर रेफर कर दिया गया। नरसिंहपुर में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पिता संतोष जाटव ने बताया कि उनका बेटा अकेला ही तालाब की ओर चला गया था। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और जांच कर रही है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।