भारत ने नाम किया मैच, लेकिन ओमान ने जीता दिल, भारतीय गेंदबाजों की हुई धुनाई

भारत ने नाम किया मैच, लेकिन ओमान ने जीता दिल,  भारतीय गेंदबाजों की हुई धुनाई


Last Updated:

IND vs OMAN Asia Cup: भारत ने पहले बैटिंग करते हुए संजू सैमसन के अर्धशतक की मदद से 8 विकेट पर 188 रन बनाए थे. एशिया कप के आखिरी लीग मैच में ओमान के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर बैटिंग नहीं करने दी. भारत की ओर से रखे गए 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 167 रन बनाए. भारतीय टीम अब सुपर 4 राउंड के मैच खेलेगी.

भारत ने ओमान को हराकर सुपर फोर में मारी एंट्री.
नई दिल्ली.  भारत ने ओमान को हराकर अजेय रहते हुए एशिया कप सुपर 4 में एंट्री मारी है. टीम इंडिया ने अपने आखिरी लीग मैच में ओमान को 21 रन से हराया. भारतीय टीम अब सुपर फोर का मुकाबला खेलेगी.  सुपर 4 राउंड शनिवार (20 सितंबर) से शुरू हो रहा है. भारतीय टीम सुपर 4 का अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 21 सितंबर को खेलेगी. टीम इंडिया लीग में पाकिस्तान को हरा चुकी है. सुपर फोर में चार टीमों ने एंट्री मारी है जो तीन मैच खेलेंगी. सुपर फोर की टॉप दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. एशिया कप में सेमीफाइनल का कोई प्रावधान नहीं है. फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा.

अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने बेशक मुकाबले को जीत लिया हो लेकिन दिल ओमान के खिलाड़ियों ने जीता. जिन्होंने पहले अपनी शानदार गेंदाबाजी से भारत को 200 के आंकड़े पर नहीं पहुंचने दिया. भारतीय टीम को ओमान ने 188 के स्कोर पर रोक दिया.  इसके बाद ओमान के बल्लेबाजों आमिर कलीम और हमद मिर्जा ने कमाल की पारी खेली.  43 साल के कलीम ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ा.

ओमान की लगातार तीसरी हार
भारत की ओर से रखे गए 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की टीम ने 20 विकेट पर 4 विकेट पर 167 रन बनाए. ओमान टीम की लगातार यह तीसरी हार है. ओमान पहले ही सुपर फोर की दौड़ से बाहर हो चुका था. लेकिन भारत के खिलाफ ओमान ने जिस तरह का खेल दिखाया उससे उन्होंने दिल जीत लिया. मुकाबले से पहले यह कहा जा रहा था कि ओमान की टीम क्या भारत के खिलाफ 20 ओवर क्रीज पर टिक पाएगी लेकिन उसके बल्लेबाजों ने यह दिखा दिया कि उन्हें हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करें.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

भारत ने नाम किया मैच, लेकिन ओमान ने जीता दिल, भारतीय गेंदबाजों की हुई धुनाई



Source link