- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- One And A Half GB Data Ending Up In Reading The Same Period Of Online Class Of Excellent School, Not Even 40 Students Are Studying In 400
खंडवा9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
उत्कृष्ट स्कूल की ऑनलाइन पढ़ाई में विद्यार्थियाें का एक घंटे के पीरियड में डेढ़ जीबी तक डाटा खर्च हो रहा है। इस कारण 400 छात्रों में से 40 भी ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में स्कूल का ऑनलाइन पढ़ाई का प्रयोग फेल हो गया है।ऑनलाइन पढ़ाने वाले स्कूल के शिक्षक भी मान रहे कि सरकारी स्कूलों में अभी ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावी नहीं है। कोविड-19 के चलते सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने नीति बनाई थी लेकिन इन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं होने, मजदूर वर्ग होने से रिचार्ज पर खर्च, आदिवासी अंचलों में मोबाइल टॉवर की समस्या, ऐप में तकनीकी खराबी के चलते नीति को स्थगित कर दिया।
जिला मुख्यालय पर शासकीय उत्कृष्ट स्कूल प्रबंधन 9वींं से 12वीं के विद्यार्थियों की हर दिन ऑनलाइन क्लास ले रहा है। स्कूल में इन कक्षाओं में पढ़ने वाले करीब 1 हजार छात्र-छात्राएं हैं लेकिन ऑनलाइन कक्षाओं में 100 विद्यार्थी भी शामिल नहीं हो रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण विद्यार्थियों, अभिभावकों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं होना, हर कक्षा में एक से डेढ़ जीबी डाटा खर्च होना है।
विद्यार्थी बोले- कुछ समझ नहीं आ रहा : कक्षा 9वीं के छात्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उसके पिता के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है, ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करूं। एक अन्य छात्र ने बताया ऑनलाइन पढ़ाई में कुछ भी समझ नहीं आ रहा।
30 प्रतिशत के पास ही एंड्राॅयड मोबाइल, शत प्रतिशत पढ़ाई संभव नहीं
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 30% विद्यार्थियों के अभिभावकों के पास ही एंड्राॅयड मोबाइल हैं। इनमें से 20% ऐसे हैं जो काम पर चले जाते हैं, ऐसे में विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहा। इसलिए फिलहाल स्कूल में शत प्रतिशत ऑनलाइन पढ़ाई संभव नहीं है।
-संजीव भालेराव, प्रभारी, डीईओ
0