Last Updated:
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान से हैंडशेक नहीं किया, पहलगाम हमले के पीड़ितों को सम्मान दिया. कराची में जन्में ओमान के आमिर कलीम को गले लगाया.
भारतीय कप्तान ने नाबाद 47 रन बनाकर 128 रनों का लक्ष्य 15.5 ओवर में हासिल कर लिया. उन्होंने यह जीत भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित की और कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता में खड़ी है, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. इस बिना हैंडशेक के इशारे ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया, जिसमें पाकिस्तान ने यहां तक धमकी दी कि वे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. हालांकि, ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया, लेकिन सूर्यकुमार यादव सुर्खियों में बने रहे.