कराची में जन्में बैटर को सूर्या ने लगाया गले, वीडियो देख कलेजे पर लेटेगा सांप

कराची में जन्में बैटर को सूर्या ने लगाया गले, वीडियो देख कलेजे पर लेटेगा सांप


Last Updated:

सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान से हैंडशेक नहीं किया, पहलगाम हमले के पीड़ितों को सम्मान दिया. कराची में जन्में ओमान के आमिर कलीम को गले लगाया.

सूर्यकुमार यादव ने कराची में जन्मे ओमान के आमिर कलीम को गले लगाया.
नई दिल्ली. भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 14 सितंबर के मुकाबले के बाद से सुर्खियों में हैं. भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में रौंदा और फिर पूरी टीम से बिना हाथ मिलाए मैदान से वापस लौट गए. वैसे टॉस के समय भी सूर्यकुमार ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया था. इस घटना को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिल पर ले लिया और जमकर मुद्दा बनाया. हालांकि उनको बीसीसीआई की इस योजना के आगे मुंह की खानी पड़ी. पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की वजह से भारत सरकार और बीसीसीआई ने ये कदम उठाया था. अब सूर्यकुमार यादव के पाकिस्तान के कराची में जन्में ओमान के खिलाड़ी को गले लगाने से

भारतीय कप्तान ने नाबाद 47 रन बनाकर 128 रनों का लक्ष्य 15.5 ओवर में हासिल कर लिया. उन्होंने यह जीत भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित की और कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता में खड़ी है, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. इस बिना हैंडशेक के इशारे ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया, जिसमें पाकिस्तान ने यहां तक धमकी दी कि वे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. हालांकि, ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया, लेकिन सूर्यकुमार यादव सुर्खियों में बने रहे.



Source link