भारत के साथ मुकाबले से पहले पाकिस्तान का नया का पैंतरा, सवालों के डर से…

भारत के साथ मुकाबले से पहले पाकिस्तान का नया का पैंतरा, सवालों के डर से…


Last Updated:

Pakistan canceled pre match press conference: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक बार फिर भारत के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 मुकाबले से पहले अपनी मैच पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी है. जिससे नया विवाद और ड्रामा पैदा हो गया है.

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच से पहले चला नया पैंतरा.
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 2025 एशिया कप के सुपर-4 मैच में रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले होने वाली अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस फिर से रद्द कर दी. एशियाई क्रिकेट परिषद के कार्यक्रम के अनुसार, एक पाकिस्तानी खिलाड़ी या स्टाफ सदस्य को स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे) प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी, जिसके बाद दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में तीन घंटे की टीम ट्रेनिंग करनी थी. भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप के इस एडिशन में लीग स्टेज में एक बार टकरा चुकी हैं जिसमें खूब ड्रामा हुआ था. पाकिस्तान को दुबई में फिर 21 को भारत से भिड़ना है. इससे पहले उसने फिर नया बखेड़ा शुरू कर दिया है.

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, ट्रेनिंग तय कार्यक्रम के अनुसार होगी और कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होगी. आम तौर पर अभ्यास सत्र और प्रेस कॉन्फ्रेंस एक साथ होते हैं. जब टीम का एक सदस्य मीडिया को संबोधित करता है, तो बाकी खिलाड़ी अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देते हैं. पाकिस्तान ने अपने प्री प्रेस कॉन्फ्रेंस का क्यों बायकॉट किया है, इसके कारण अभी स्पष्ट नहीं है. यह दूसरी बार है जब वे प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना प्रतिनिधि नहीं भेजेंगे, जो मीडिया और प्रशंसकों को टीम की मानसिकता और तैयारी के बारे में सूचित रखने के लिए बेहद जरूरी है. इससे पहले उन्होंने यूएई के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच से पहले भी इसका बहिष्कार किया था.

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच से पहले चला नया पैंतरा.
उस समय ऐसा लग रहा था कि यह मामला मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से विवाद से जुड़ा है. पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे के इस अधिकारी पर भारत-पाकिस्तान के ग्रुप चरण के मैच में आईसीसी आचार संहिता का पालन न करने का आरोप लगाया था, जब उन्होंने सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा को बताया था टॉस के बाद भारतीय कप्तान उनसे हाथ नहीं मिलाएंगे. भारत ने मैच खत्म होने के बाद भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. बदले में, आगा ने मैच के बाद के प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार किया था.

यूएई मैच से पहले कई मुद्दों पर गंभीर विवाद हुआ था, जिसके बाद आईसीसी ने एंडी पाइक्रॉफ्ट और पाकिस्तानी टीम के बीच एक बैठक आयोजित की थी, जहां रेफरी ने इन घटनाओं पर खेद व्यक्त किया था. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विरोध और स्टेडियम पहुंचने में देरी के कारण मैच एक घंटा देरी से शुरू हुआ था. भारत रविवार को पाकिस्तान से भिड़ने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं करेगा, हालांकि ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने शुक्रवार को ओमान से खेला था.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

भारत के साथ मुकाबले से पहले पाकिस्तान का नया का पैंतरा, सवालों के डर से…



Source link