एक साल में SL-BAN ने खेले 8 मैच, दोनों ने जीते 4-4 मुकाबले, आज कौन मारेगा बाजी

एक साल में SL-BAN ने खेले 8 मैच, दोनों ने जीते 4-4 मुकाबले, आज कौन मारेगा बाजी


Last Updated:

Sri Lanka vs Bangladesh Live Cricket Score : श्रीलंका की टीम ने ग्रुप स्‍टेज पर बांग्‍लादेश को हराया था. अब बांग्‍लादेश के टाइगर्स इस हार का बदला लेना जरूर चाहेंगे. हर टीम को सुपर-4 में तीन मैच खेलने हैं. इसी प्रदर्शन के आधार पर फाइनल में दो टीमें पहुंचेंगी.

श्रीलंका के सामने बांग्‍लादेश की चुनौती. (News18)
श्रीलंका vs बांग्‍लादेश लाइव क्रिकेट स्‍कोर : एशिया कप 2025 के सुपर-4 का पहला मुकाबला आज श्रीलंका और बांग्‍लादेश के बीच खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अब तक मजबूत प्रदर्शन किया है और इस मैच में जीत के साथ ही न केवल अंकतालिका में बढ़त बल्कि राइवलरी का नया अध्याय भी जुड़ने वाला है. बांग्‍लादेश और श्रीलंका दोनों टीमों ने ग्रुप स्‍टेज पर दो-दो मैच जीते. ग्रुप स्‍टेज पर श्रीलंका से हारने के कारण उनका नेट रन रेट प्रभावित हुआ था. वहीं, श्रीलंका की मध्यक्रम की कमजोरी अभी भी चिंता का विषय है जो हांगकांग और अफगानिस्तान के खिलाफ परखी जा चुकी है.

इतिहास पर नजर डालें तो 2024 के बाद से दोनों टीमों ने आठ बार आमने-सामने खेला है और चार-चार जीत दर्ज की है. इसलिए आज का मुकाबला अंक और सम्मान दोनों के लिए अहम है. अब यहां से आगे फाइनल में जगह बनाने की चुनौती है. दोनों टीमों के बीच यह टकराव सुपर-4 में शुरुआती बढ़त तय कर सकता है और फैंस के लिए रोमांचक रहेगा.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

एक साल में SL-BAN ने खेले 8 मैच, दोनों ने जीते 4-4 मुकाबले, आज कौन मारेगा बाजी



Source link