Smriti Mandhana Fastest Century: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडयम में भारतीय महिला टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ऐतिहासिक पारी खेलकर वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचा दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाई स्कोरिंग तीसरे वनडे मुकाबले में मंधाना ने सिर्फ 50 गेंदों में शतक पूरा किया, जो भारतीय महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक है. वहीं, ओवरऑल महिला क्रिकेट में यह दूसरी सबसे तेज ODI सेंचुरी है.
मंधाना का रिकॉर्डतोड़ शतक
मंधाना का यह रिकॉर्डतोड़ शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 413 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए आया. ओपनिंग करने उतरीं मंधाना ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ शॉट्स लगाना जारी रखा और सिर्फ 50 गेंदों में शतक तक पहुंच गईं. मंधाना ने भारत के लिए महिला वनडे क्रिकेट में अपने ही सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया. इससे पहले मंधाना ने 70 गेंदों में यह कमाल किया था. पारी के 18वें ओवर में मंधाना ने छक्के के साथ यह ऐतिहासिक उपलब्धि नाम की.
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 20, 2025
महिला वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक
मंधाना महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में दूसरी सबसे तेज शतक बनाने वाली बल्लेबाज भी बन गईं हैं. सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज बल्लेबाज मेग लैनिंग के नाम है. उन्होंने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 45 गेंदों में यह करिश्मा किया था. अरुण जेटली स्टेडयम में इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने 57 गेंदों में शतक जड़कर संयुक्त रूप से दूसरा सबसे वनडे शतक का रिकॉर्ड नाम किया. हालांकि, मंधाना ने इसे कुछ ही मिनटों में चकनाचूर कर दिया.
महिला वनडे में सबसे तेज शतक
45 गेंद – मेग लैनिंग vs न्यूजीलैंड, नॉर्थ सिडनी ओवल, 2012
50 गेंद – स्मृति मंधाना vs ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली, 2025
57 गेंद – करेन रोल्टन vs दक्षिण अफ्रीका, लिंकन, 2000
57 गेंद – बेथ मूनी vs भारत, दिल्ली, 2025
59 गेंद – सोफी डिवाइन vs आयरलैंड, डबलिन, 2018
60 गेंद – चमारी अटापट्टू vs न्यूजीलैंड, गॉल, 2023