बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की रेस में मिथुन मन्हास सबसे आगे, चुना जाना लगभग तय

बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की रेस में मिथुन मन्हास सबसे आगे, चुना जाना लगभग तय


Last Updated:

मिथुन मन्हास BCCI अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे हैं, पूर्व दिल्ली रणजी ट्रॉफी कप्तान रोजर बिन्नी की जगह लेंगे. रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष बन सकते हैं. नामांकन 20-21 सितंबर को होंगे.

बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की रेस में मिथुन मन्हास सबसे आगे
नई दिल्ली. पूर्व दिल्ली रणजी ट्रॉफी कप्तान मिथुन मन्हास भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अगले अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे हैं. शनिवार रात दिल्ली में टॉप BCCI अधिकारियों और पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में, जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा AGM के लिए नामांकित मन्हास को शीर्ष पद के लिए सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुना गया. एकमात्र अन्य नाम जो विचाराधीन था, वह पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज रघुराम भट्ट का था. लेकिन यह फैसला लिया गया कि एक ही क्षेत्र और एक ही एसोसिएशन से लगातार अध्यक्ष नहीं होने चाहिए.

45 साल के मन्हास ने 157 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन से आए रोजर बिन्नी से पदभार ग्रहण करेंगे. भट्ट को कोषाध्यक्ष का एक और महत्वपूर्ण पद मिलने की संभावना है. क्षेत्रीय विचार BCCI के कामकाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, खासकर अब जब पदाधिकारी सर्वसम्मति से चुने जाते हैं. दूसरा विचार यह है कि एक खिलाड़ी अध्यक्ष होना चाहिए, क्योंकि अब अधिकांश प्रमुख राष्ट्रीय खेल निकायों में एक पूर्व खिलाड़ी प्रमुख होता है.

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने इस्तीफा दे दिया है.
सौरव गांगुली 2019 में BCCI के सबसे हाई प्रोफाइल खिलाड़ी अध्यक्ष बने. हालांकि वह बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करते हुए AGM में भाग लेंगे, लेकिन वर्तमान में उन्हें कोर ग्रुप के करीब नहीं माना जाता है. हरभजन सिंह भी पहली बार AGM में भाग लेंगे. AGM में भाग लेने के लिए नामांकित अन्य पूर्व खिलाड़ियों में जयदेव शाह को एपेक्स काउंसिल में सीट मिलने की संभावना है.

देवजीत सैकिया सचिव के रूप में बने रहेंगे. राजीव शुक्ला को उपाध्यक्ष के रूप में बने रहने के लिए चर्चा हो रही है. अरुण धूमल को IPL चेयरमैन बने रहने के लिए उनकी पात्रता पर कानूनी परामर्श के बाद रविवार को अंतिम फैसला लिया जाएगा. नामांकन 20-21 सितंबर के बीच दाखिल किए जाने हैं और 23 सितंबर को सभी उम्मीदवारों की अंतिम सूची, जिनका कोई मुकाबला नहीं होगा, मालूम हो जाएगी.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की रेस में मिथुन मन्हास सबसे आगे, चुना जाना लगभग तय



Source link