Another fake website came out in the name of Devi Ahilya University | देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के नाम से एक और फर्जी वेबसाइट सामने आई

Another fake website came out in the name of Devi Ahilya University | देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के नाम से एक और फर्जी वेबसाइट सामने आई


इंदौर19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के नाम से एक और फर्जी वेबसाइट सामने आई है। इसे लेकर एनएसयूआई ने बुधवार को कुलपति को ज्ञापन सौंपा। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा कि वह गुरुवार को दोनों मामले में शिकायत दर्ज कराएगा। इस वेबसाइट के जरिये छात्रों से ट्रांस्क्रिप्ट के आवेदन लेकर फिर यूनिवर्सिटी में मैन्युअली आवेदन कर दिया जाता था। छात्रों से कई गुना ज्यादा राशि वसूल रहे थे।

एनएसयूआई के विकास नंदवाना ने कहा कि दो मामले आ चुके हैं। यूनिवर्सिटी ट्रांस्क्रिप्ट का शुल्क 500 रुपए लेती है, जबकि उसकी कॉपी बनाने के 300 रुपए लिए जाते हैं, लेकिन इस वेबसाइट के जरिये मूल प्रति के 4500और कॉपी के 700 रुपए लिए जाते थे।

0



Source link