केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी तथा पंचायती राज राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल कल (मंगलवार) दतिया आएंगे।
.
कार्यक्रम के अनुसार, बघेल 23 सितम्बर को दोपहर 12:40 बजे झांसी रेलवे स्टेशन से दतिया के लिए रवाना होंगे और दोपहर 1:35 बजे मां पीतांबरा पीठ पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे। पूजा के बाद वे दोपहर 2:10 बजे दतिया से झांसी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 2:55 बजे झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।
केंद्रीय मंत्री का यह दौरा धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है, जिससे जिले के लोगों में उत्साह का माहौल है।