इंदौर के नवलखा बस स्टैंड को सोमवार को औपचारिक रूप से नायता मुंडला स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) में शिफ्ट कर दिया है। अब नवलखा से संचालित होने वाली सभी बसें नायता मुंडला आईएसबीटी से ही संचालित होंगी।
.
कलेक्टर शिवम वर्मा की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नवलखा बस स्टैंड को तत्काल नायता मुंडला शिफ्ट करने का फैसला लिया था।
आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि नायता मुंडला बस स्टैंड से लगभग 80 बसों का संचालन हरदा, नेमावर, होशंगाबाद एवं बैतूल मार्गों के लिए शुरू किया गया है। बसों के नए संचालन स्थल पर यात्रियों को आधुनिक टर्मिनल पर पार्किंग, वेटिंग एरिया, टिकट काउंटर, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
एसडीएम प्रदीप सोनी ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक व्यवस्था भी कराई। इस निर्णय से शहर के भीतर भीड़ वाले नवलखा क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और यात्रियों को बेहतर और सुविधा मिल सकेगी।