मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पकड़ने में सफलता हासिल की। भेसोदा मंडी चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग मादक पदार्थ ले जा रहे हैं।
.
सिल्वर अल्टो कार से जब्ती भानपुरा थाना पुलिस ने संदिग्ध सिल्वर अल्टो कार (MP 09 CM 5089) को लेहदी संधारा रोड पर रोककर तलाशी ली। कार से 60 ग्राम एमडी और 5 किलो 100 ग्राम डोडाचूरा बरामद हुआ। इन मादक पदार्थों की कीमत लगभग 2.70 लाख रुपए बताई गई है।
तस्करी का रूट और आरोपी पूछताछ में पता चला कि आरोपी यह मादक पदार्थ रतलाम जिले के बरखेड़ा कला से लाए थे। वे इसे सीतामऊ निवासी अरमान पठान और कोटा निवासी शाहरूख को देने जा रहे थे।
गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई पुलिस ने मंदसौर के बबलू राव उर्फ सीनू, विशाल दरकुनिया, सुनिल परमार, अभय पितावजा और कपिल खेतरा को गिरफ्तार किया। इसके अलावा रतलाम के दीपक पोरवाल, आयुष पोरवाल और कुलदीप चंदेल को भी पकड़ा गया।भानपुरा थाना टीआई आर. सी. डांगी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22, 15 और 29 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।