Renault Kwid 10th एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च, सिर्फ 500 लोग ही खरीद पाएंगे

Renault Kwid 10th एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च, सिर्फ 500 लोग ही खरीद पाएंगे


Last Updated:

Renault Kwid ने भारत में 10 साल पूरे किए, 10th एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च हुआ, सिर्फ 550 यूनिट्स उपलब्ध हैं, नए ड्यूल-टोन कलर, सेफ्टी अपग्रेड्स और वही 1.0L पेट्रोल इंजन.

नई दिल्ली. 2015 में पहली बार लॉन्च हुई Renault Kwid ने अब भारतीय बाजार में 10 साल पूरे कर लिए हैं. इस माइलस्टोन को सेलेब्रेट करने के लिए, फ्रेंच ऑटोमेकर ने हैचबैक का स्पेशल 10th एनिवर्सरी एडिशन पेश किया है और वेरिएंट लाइनअप में अपडेट्स किए हैं. Renault Kwid स्पेशल एडिशन Techno वेरिएंट पर आधारित है और मैनुअल वेरियंट की कीमत 5.14 लाख रुपये और AMT वेरिएंट की कीमत 5.63 लाख रुपये है. इस स्पेशल एडिशन के केवल 550 यूनिट्स पूरे भारत में बेचे जाएंगे.

दो ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस
स्पेशल एडिशन दो ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस में आता है – Fiery Red के साथ Black रूफ और नए Shadow Grey के साथ Black रूफ. बाहरी हिस्से में, इसमें Renault की सिग्नेचर ग्रिल पीले इंसर्ट के साथ, ग्लॉसी ब्लैक फ्लेक्स व्हील्स और दरवाजों और C-पिलर पर एनिवर्सरी डेकल्स हैं. Renault Kwid 10वीं एनिवर्सरी एडिशन का इंटीरियर पीले-एक्सेंटेड सीट अपहोल्स्ट्री, थीम्ड इंफोटेनमेंट सराउंड्स, मस्टर्ड स्टिचिंग के साथ लेदरटेट स्टीयरिंग और इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट्स के साथ स्पोर्टी दिखता है.

वेरियंट एक्स-शोरूम
Authentic MT Rs 4,29,900
Evolution MT Rs 4,66,500
Evolution AMT Rs 4,99,900
Techno MT Rs 4,99,900
10th Anniversary Editon MT Rs 5,14,500
Techno AMT Rs 5,48,800
10th Anniversary Edition AMT Rs 5,63,500
Climber MT Rs 5,47,000
Climber AMT Rs 5,88,200
Climber DT Rs 5,58,000
Climber AMT DT Rs 5,99,100
सेफ्टी अपग्रेड्स
सेफ्टी को बढ़ाने के उद्देश्य से, Renault अब सभी सीटों के लिए 3 पॉइंटसीटबेल्ट्स स्टैंडर्ड के रूप में ऑफर करता है, जबकि Climber वेरिएंट में 6 एयरबैग्स हैं. नए वेरिएंट नाम Renault ने RXL वेरिएंट का नाम Evolution और RXT ट्रिम का नाम Techno रखा है, जबकि Climber ट्रिम अपरिवर्तित रहता है.

3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
वही इंजन 2025 Renault Kwid में 1.0L, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का उपयोग जारी है, जो 68bhp की मैक्सिमम पावर और 91Nm का टॉर्क देता है. ट्रांसमिशन ऑप्शन भी पहले जैसे हैं – यानी 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

Renault Kwid 10th एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च, सिर्फ 500 लोग ही खरीद पाएंगे



Source link