Last Updated:
Jabalpur Weather Update: जबलपुर में बदला मौसम का मिजाज, दिन में धूप के बाद शाम का मौसम खुशनुमा. अगले दो-तीन दिन झमाझम बारिश का दौर.
पूर्व मध्य प्रदेश सहित जबलपुर में अब धीरे-धीरे मौसम का मिजाज बदल रहा है. जहां दिन में धूप और शाम को मौसम खुशनुमा हो रहा है. हालांकि दिन में हो रही धूप से उमस तेजी से बढ़ रही है.

दक्षिण-पश्चिम मानसून की रवानगी के पहले झमाझम बारिश के आसार जरूर बन रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है अगले दो से तीन दिनों में एक बार फिर झमाझम बारिश होगी. जिसका असर जबलपुर में भी देखने को मिलेगा.

एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बन रहा है. जहां एक चक्रवात भी सक्रिय हो रहा है. इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या फिर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

दूसरी तरफ लगातार अधिकतम तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है. अब अधिकतम तापमान 33 डिग्री पार कर चुका है. जहां 33.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

लगातार तापमान में बढ़ोतरी के कारण उमस तेजी से बढ़ गई है. जहां राहगीर हलाकान हो रहे हैं. गर्मी भरी यह धूप लोगों को परेशान कर रही है, लेकिन बीच-बीच में धूप के बीच छा रहे बादल जरूर लोगों को राहत दे रहे हैं.

वहीं मानसून सीजन में अब तक हुई कल बारिश औसतन बारिश से 180 मिमी पिछड़ी हुई है. जबलपुर में औसतन बारिश 52 इंच मानी जाती है, लेकिन अभी तक कुल 1161 मिमी यानी 45.7 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी हैं.

बहरहाल आने वाले दो से तीन दिनों तक मौसम यूं ही बना रहेगा, लेकिन इसके बाद नवरात्रि में ही मौसम यू टर्न लेगा और नवरात्र के पर्व में ही झमाझम बारिश के आसार बनेंगे.