युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला
मुरैना के कैलारस कस्बे में अल्फा स्कूल के पीछे स्थित गली में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। मृतक की पहचान भूपेंद्र धाकड़ के रूप में हुई है। कॉलोनीवासियों की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों
.
कॉलोनी के लोगों ने दी सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि भूपेंद्र धाकड़ गली में एक घर के पास गिरा हुआ था और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। यह देखकर लोगों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भूपेंद्र को कैलारस अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
शराब की लत से था परेशान
पिता वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि भूपेंद्र पढ़ा-लिखा था, लेकिन शराब की लत में पड़ गया था। वह लंबे समय से शराब का आदी था। परिवार ने उसे शराब छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र तक भेजा था। उन्होंने कहा कि आज आखिर क्या हुआ, यह पुलिस ही जांच कर बताएगी।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा मौत का कारण
कैलारस थाना प्रभारी वीरेश सिंह कुशवाह ने बताया कि युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया मामला अत्यधिक शराब सेवन का प्रतीत होता है, लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।