पन्ना में प्रबुद्ध जन संवाद में पहुंचे सांसद राहुल लोधी: जीएसटी में बदलाव से मिलेगा लाभ, पीएम को बताया गरीबों का मसीहा – Panna News

पन्ना में प्रबुद्ध जन संवाद में पहुंचे सांसद राहुल लोधी:  जीएसटी में बदलाव से मिलेगा लाभ, पीएम को बताया गरीबों का मसीहा – Panna News


दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद राहुल लोधी मंगलवार को पन्ना पहुंचे। वे जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रबुद्ध जन संवाद एवं कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

.

सांसद लोधी ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों की मदद कागजों तक सीमित नहीं रखी। उन्होंने जीएसटी में किए गए बदलावों से आम लोगों को मिलने वाले लाभों की जानकारी भी दी।

पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव का लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। इस दिशा में भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व की महाशक्ति बनाने में सभी को योगदान देना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित एक फिल्म का प्रदर्शन किया गया।



Source link