किसान की बुधवार सुबह मौत हो गई।
भोपाल के ईटखेड़ी में सांप के काटने से किसान की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह वे खेत पर काम करने गए थे। तभी उनके पांव में एक सांप ने काट लिया था। इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
.
ईटखेड़ी पुलिस के मुताबिक ओम प्रकाश चौकसे (53) चांदपुर के रहने वाले थे। मंगलवार की सुबह आठ बजे खेत पर काम करने गए थे। तभी खेत की नाली में छिपे सांप ने उन्हें पांव में काट लिया। इससे ब्लीडिंग अधिक होने के बाद उन्होंनें कॉल कर बेटे को मामले की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सांप ने काट लिया है, खून अधिक बह रहा है, तत्काल अस्पताल पहुंचा दो नहीं तो मैं मर जाऊंगा। बेटे ने खेत पर पहुंचने के बाद पिता को अस्पताल पहुंचाया। हमीदिया हॉस्पिटल में इलाज के दौरान आज सुबह आठ बजे ओम प्रकाश की मौत हो गई।
पीएम के बाद बॉडी परिजनों को सौंपी
पुलिस ने पीएम के बाद में बुधवार की सुबह बॉडी परिजनों के हवाले कर दी है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल परिजनों के डिटेल बयान भी दर्ज नहीं किए जा सके हैं।