Last Updated:
Bhopal To Patna Amrit Bharat Express: भोपाल से पटना के बीच जल्द ही अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ेगी. नॉन-एसी स्लीपर श्रेणी की इस ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.
भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया का कहना है कि अक्टूबर के मध्य या अंत तक अमृत भारत ट्रेन का रैक भोपाल को मिलने की संभावना है. ऐसे में जल्द ही इसका संचालन शुरू किया जा सकेगा. नॉन एसी स्लीपर श्रेणी की यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगी, जिसका किराया मात्र 450 रुपए रहेगा. साथ ही ट्रेन में 18 से 20 कोच रहेंगे.
अधिकारियों का कहना है कि रैक उपलब्ध होते ही ट्रायल और शेड्यूल तय कर ट्रेन को शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा. पुश-पुल तकनीक से चलने वाली यह ट्रेन 130 किमी / घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. देशभर में वर्तमान में 11 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न मार्गों पर चल रही हैं, जिनमें सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस और जोगबनी-ईरोड ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे से होकर गुजरती हैं.
जाने क्यों है दूसरी ट्रेनों से बेहतर
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आधुनिक ट्रेन सेट बेंगलुरु की इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री में बना है. इसमें फोल्डेबल स्नैक्स टेबल, मोबाइल-होल्डर, बॉटल-होल्डर की ब्रेक सुविधा भी रहेगी. साथ ही रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स और एयर स्प्रिंग बॉडी से सफर भी आरामदायक रहेगा. वहीं सेमी-ऑटोमैटिक कपलर, क्रैश ट्यूब और ईपी-असिस्टेड सिस्टम जैसी सुविधा भी मौजूद है.
इसके अलावा सील गैंगवे और वैक्यूम एवैक्यूएशन सिस्टम के साथ ही यात्री और ट्रेन गार्ड के बीच संवाद के लिए इमरजेंसी टॉकबैंक यूनिट भी है. वहीं पहली बार फायर डिटेक्शन सिस्टम भी लगाया गया है. रियल टाइम व्हील और बियरिंग मॉनिटरिंग के अलावा आधुनिक टॉयलेट, ऑटोमैटिक सोप डिस्पेंसर और फास्ट चार्जिंग पोर्ट भी रहेगा. दिव्यांगजनों के लिए विशेष टॉयलेट भी है.
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें