Indore News: इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग के दौरान एक शराबी चालक ने सड़क पर हंगामा खड़ा कर दिया. बीती रात पुलिस चेकिंग से बचने के लिए कार चालक सुशील तिवारी (कार नंबर MP 04 EB 7828) ने अपनी गाड़ी बेकाबू कर दी. पहले वह दीवार तोड़कर भागा और फिर सीधा पेट्रोल पंप में घुस गया. पंप कर्मचारियों ने रोकने की कोशिश की तो उसने एक कर्मचारी को जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी चालक को पकड़ लिया. जांच में वह अत्यधिक नशे की हालत में पाया गया. पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान बनाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की.