इंदौर में ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक: नो-एंट्री में शहर का यातायात सुचारु रूप से कैसे चले?, इसको लेकर दिए गए सुझाव – Indore News

इंदौर में ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक:  नो-एंट्री में शहर का यातायात सुचारु रूप से कैसे चले?, इसको लेकर दिए गए सुझाव – Indore News


इंदौर के ट्रांसपोर्टर्स और ट्रक ऑनर्स की बुधवार को बैठक हुई। इसमें डीसीपी आनंद कलिगिरी, जोन-4 और प्रभारी यातायात इंदौर शहर, एडिशनल डीसीपी संतोष कोल और एसीपी सुप्रिया चौधरी शामिल हुए। इस बैठक में ट्रांसपोर्ट संचालकों का कहना था कि माल से भरे ट्रकों को

.

मीटिंग में ट्रांसपोर्ट संस्था द्वारा नो-एंट्री के संदर्भ में और शहर का यातायात सुचारु किस तरीके से चले, इसे लेकर 7 पॉइंट बनाकर ट्रैफिक पुलिस को दिए गए।

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने नो-एंट्री के संदर्भ में ये सुझाव दिए

  • पालदा से नवलखा होते हुए अग्रसेन चौराहा मार्ग पर येलो लाइन- मुख्य मार्ग पर येलो लाइन का निर्धारण किया जाए, जिससे भारवाहक वाहन कतारबद्ध चलें।
  • पालदा से अग्रसेन चौराहे तक लोहा मंडी क्षेत्र में स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण को अविलंब दूर किया जाए।
  • नो-एंट्री का सुबह का समय बढ़ाकर आठ बजे किया जाए, ताकि रात में लोडिंग वाले ट्रकों को निकलने में सुविधा हो।
  • प्रशासन, व्यावसायिक संस्थाओं और ट्रांसपोर्टर्स के बीच नियमित बैठकें आयोजित की जाएं, जिससे नगर सुरक्षा समिति में उपयुक्त समन्वय हो।
  • लोहा मंडी, छावनी, अनाज मंडी, पालदा, ट्रांसपोर्ट नगर, देवास नाका, सांवेर रोड, पोलो ग्राउंड, लकड़ी मंडी, चोइथराम सब्जी मंडी जैसे केंद्रों तक भारवाहक वाहनों का संचालन अनवरत जारी रखने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए।
  • तीन इमली चौराहे के पास पीपीपी मॉडल के अंतर्गत एक ट्रक पार्किंग उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
  • राऊ से इंदौर सब्जी मंडी एवं ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ भारवाहक वाहनों का मार्ग, जिसे प्रतिबंधित किया गया है, उसे पूर्व की व्यवस्था के अनुरूप आवागमन के लिए पुनः लागू किया जाए।

इंदौर के ट्रांसपोर्टर्स और ट्रक ऑनर्स की बुधवार को बैठक हुई।

शहर के अंदर बैन रहेंगे भारी वाहन

भारी वाहनों का पूर्व से शहरी सीमा में प्रतिबंधित समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और शाम 7 से रात 9 बजे तक रहेगा। आपातकालीन व्यवस्था से जुड़े वाहन पेट्रोल, डीजल, गैस टैंकर आदि शहर में स्थित पेट्रोल पंपों से सप्लाइ होते हुए आते हैं। स्वास्थ्य सेवाओं, व्यवस्थाओं से जुड़े वाहन, शासकीय सेवा से जुड़े अनुबंधित निगम के वाहन, दुग्ध सेवा, फल, सब्जी से जुड़े वाहन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के भारी वाहनों को अनुमति रहेगी।

यह नियमों में बदलाव

  • नेमावर रोड पालदा से लोहा मंडी तक सड़क किनारे खड़े ट्रकों को अब केवल व्यवस्थित ट्रक पार्किंग में ही खड़ा किया जाएगा। सड़क पर खड़े होने की अनुमति नहीं होगी।
  • जिन मार्गों पर नो-एंट्री लागू है, वहां स्पष्ट नो-एंट्री साइनबोर्ड लगाए जाएंगे।
  • शहर के अंदर कमर्शियल ट्रकों का आवागमन केवल रात 11 से सुबह 6 बजे तक ही होगा। इसमें किसी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी। सख्त चेकिंग कर भारी जुर्माना किया जाएगा।

एंट्री पॉइंट पर रहेंगे प्रतिबंध

  • सुपर कॉरिडोर चौराहा: सुपर कॉरिडोर से एयरपोर्ट की ओर
  • बिजासन टी : बिजासन टी से एयरपोर्ट की ओर
  • चंदन नगर चौराहा: चंदन नगर चौराहा से गंगवाल स्टैंड की ओर
  • राजीव गांधी चौराहा: राजीव गांधी चौराहा से भंवरकुआं की ओर
  • अग्रसेन चौराहा : सपना संगीता एवं छावनी की ओर
  • तेजाजी नगरः आइटी पार्क की ओर
  • तीन इमली ब्रिज: मूसाखेड़ी एवं नौलखा की ओर
  • बिचौली अंडरब्रिज: पीपल्याहाना चौराहे की ओर
  • कनाड़िया अंडरब्रिज: बंगाली चौराहे की ओर
  • रेडिसन चौराहा: विजयनगर चौराहा एवं खजराना चौराहे की ओर
  • देवास नाका चौराहा: सत्यसाईं चौराहे की ओर
  • बापट चौराहा: विजय नगर की ओर
  • चन्द्रगुप्त मौर्य: कनकेश्वरी मंदिर की ओर
  • देवगुराड़िया: तीन इमली बस स्टैंड की ओर
  • आजाद नगर: नौलखा की तरफ से आजाद नगर की ओर
  • आइटी पार्क: भंवरकुआं की ओर
  • फूटी कोठी: महूनाका की ओर

मीटिंग में यह लोग थे मौजूद

इस मीटिंग में एसोसिएशन ऑफ पार्सल ट्रांसपोर्ट एंड फ्लिट ओनर्स के अध्यक्ष राकेश तिवारी, विजय कालरा पूर्व उपाध्यक्ष (ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस), कपिल शर्मा (सचिव), अमरजीत सिंह बग्गा, त्रिभुवन लड्डा, गोविन्द रुपानी, दामोदर गुप्ता, कमल थारवानी, शांतिलाल बाकलीवाल, रतनलाल अजमेरा, अभिषेक महेश्वरी सहित सैकड़ों ट्रांसपोर्ट व्यापारी उपस्थित थे।



Source link