Last Updated:
Chhatarpur News: यह घास पानी की सतह पर आसानी से उग आती है. यह सस्ती और पौष्टिक वनस्पति है. किसान अगर इन दोनों घासों का उत्पादन कर नियमित रूप से अपने पशुओं को खिलाएंगे, तो निश्चित तौर पर दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों में सुधार देखने को मिलेगा.
उन्होंने कहा कि अगर हम नेपियर घास की बात करें, तो इस घास को ‘हरा सोना’ कहा जाता है. यह उच्च गुणवत्ता वाला चारा है. इससे दूध उत्पादन में बढ़ोतरी होती है.
उगा सकते हैं एजोला घास
उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा एक और घास किसान भाई उगा सकते हैं, जिसे एजोला कहते हैं. यह घास पानी की सतह पर आसानी से उग आती है. पानी की सतह पर उगने वाली यह घास सस्ती और पौष्टिक वनस्पति होती है. किसान यदि इन दोनों घासों का उत्पादन कर नियमित रूप से अपने पशुओं को खिलाएंगे, तो दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों में सुधार देखने को मिलेगा.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.