खजराना के प्रॉपर्टी कारोबारी मनोज उर्फ मनोहर नागर (50) पर बदमाशों ने 3 गोलियां दाग दीं। हालांकि हालत खतरे से बाहर है। डीसीपी जोन 2 कुमार प्रतीक ने बताया कि घटना बुधवार शाम सवा 7 बजे लसूड़िया इलाके की सनसिटी कॉलोनी की है। प्रॉपर्टी कारोबारी मनोज नागर
.
सन सिटी के पास सफेद रंग की कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस पर मनोज कार से उतरे और सफेद कार के ड्राइवर को बाहर निकालने के लिए कार के शीशे पर मुक्का मारा। इसी दौरान बाइक सवार ने उनकी आंखों में मिर्च पावडर झोंक दिया। तभी हेलमेट पहने दूसरे बदमाश ने उनपर तीन गोलियां दाग दीं। एक-एक गोली उनके हाथों में जबकि तीसरी पेट में लगी। उन्हें इलाज के लिए बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर है।
लेन-देन विवाद में मिली थी धमकी ‘शाम तक देख लेंगे’
एसीपी विजय नगर आदित्य पटले ने बताया कि सुबह प्रॉपर्टी के किसी विवाद में कारोबारी का कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। इसी दौरान उन्हें धमकाया गया था कि शाम तक देख लेंगे। गोली चलाने वाले एक बदमाश को कद के आधार पर उन्होंने पहचान लिया है। घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे।