- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore News: Madhya Pradesh Third Year College Student Register Harassment Cases Against Bijalpur Youth
इंदौर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
- राजेंद्र नगर पुलिस ने थर्ड ईयर की छात्रा की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया
राजेंद्र नगर इलाके के एक कॉलेज में पढ़ने वाली थर्ड ईयर की छात्रा को बीजलपुर का युवक लगातार परेशान कर रहा है। छात्रा आरोपी को चकमा देकर थाने पहुंची औऱ उस पर केस दर्ज करवाया।
छात्रा ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि आऱोपी अर्पित गर्ग उर्फ जोंगी उसे परेशान करता है। वह कॉलेज के बाहर खड़ा हो जाता है। कॉलेज से छूटकर बाहर आने पर वह कमेंट पास करता है। कहीं से आरोपी ने उसका नंबर ले लिया। इसके बाद से वह उस पर फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव बना रहा है।
जब इसकी शिकायत वी केयर फॉर यू में की तो आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। गुरुवार को वह अपनी सहेली के साथ एक्जाम का पता करने कॉलेज जा रही थी, तभी आरोपी उन्हें रास्ते में मिल गया। उसने स्कूटर रोक ली और धमकाने लगा। इतने में सहेली ने अचानक स्कूटर स्टार्ट किया और हम सीधा राजेंद्र नगर थाने पहुंचे।
0