नहीं देखे होंगे रतहरा तालाब के खूबसूरत नजारे, यहां इन चीजों का उठा सकते हैं लुत्फ

नहीं देखे होंगे रतहरा तालाब के खूबसूरत नजारे, यहां इन चीजों का उठा सकते हैं लुत्फ


Last Updated:

Rathara Lake: एमपी के रीवा में मौजूद रतहरा तालाब की खूबसूरती के आगे दिल्ली और गोवा जैसे बड़े शहरों में बने तालाबों की खूबसूरती को मात दे रहा है. इसके रखरखाव और संचालन के लिए टेंडर जारी किया जाता है. आइए इसके बारे में आपको ज्यादा जानकारी देते हैं.

रीवा शहर विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है. यहां हर चार से पांच किलोमीटर की दूरी पर कोई न कोई आकर्षक जगह घूमने-फिरने के लिए जरूर मिल जाती है. लोग अब रीवा शहर की तुलना झीलों की नगरी भोपाल से करने लगे हैं. रीवा में पहले भी दो बड़े तालाबों का सौंदर्यीकरण हो चुका था. अब तीसरे बड़े तालाब का भी निर्माण कार्य पूरा हो गया है. रतहरा तालाब बनने से रीवा शहर की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं. इस तालाब का निर्माण 1 किलोमीटर के दायरे में लगभग 3 करोड़ की लागत से किया गया है.

एक किलोमीटर में बना है तालाब

एक किलोमीटर के दायरे में बना है तालाब<br />रीवा शहर अपने विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. रतहरा तालाब के बनने से शहर की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं. 1 किलोमीटर के दायरे में बने इस तालाब का निर्माण लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. अगर आप घूमने के शौकीन हैं. एक बार रीवा के रतहरा तालाब पर जरूर आएं. इस सुंदर स्थल का आनंद लें.

सर्व सुविधायुक्त है तालाब

रतहरा तालाब को सर्व-सुविधायुक्त बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया गया है. यहां 15 फूड जोन बनाए गए हैं. जहां पर्यटक अलग-अलग प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं. तालाब के चारों ओर फुटपाथ और रेलिंग की व्यवस्था की गई है.

लाजवाब फूड जोन की व्यवस्था है

टूरिस्ट न केवल प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हैं. बल्कि फूड जोन में मौजूद विभिन्न व्यंजनों और नौका विहार का भी मजा उठा सकते हैं. यह तालाब शहरवासियों और पर्यटकों के लिए एक शानदार गंतव्य स्थल बन चुका है. यहां लोग अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं.

मंत्रमुग्ध करता है शाम का नजारा

बच्चों और युवाओं के लिए बोटिंग की भी सुविधा उपलब्ध है. जिससे यह जगह सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए खास बन गई है. तालाब में लगे फव्वारे हवा चलने पर पानी की बूंदों को पर्यटकों तक पहुंचाते हैं. जिससे लोगों को प्रकृति के करीब होने का अनुभव होता है. दिलचस्प बात यह है कि अभी तक यहां कोई एंट्री फीस नहीं ली जा रही है. रतहरा तालाब की खूबसूरती अब दिल्ली और गोवा जैसे बड़े शहरों के तालाबों को भी टक्कर दे रही है. तालाब के रखरखाव के लिए टेंडर जारी किया गया है. यहां साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

बाणसागर नहर से आता है तालाब में पानी

रीवा के रानी तालाब और चिरहुला तालाब के बाद यह तीसरा सबसे बड़ा तालाब है. जिसका सौंदर्यीकरण भी इन्हीं दो तालाबों की तर्ज पर किया गया है. रतहरा तालाब में पानी का स्त्रोत बाणसागर नहर ही है.

इसकी खूबसूरती के आगे दिल्ली दिल्ली के तालाब फेल

रतहरा तालाब की खूबसूरती के आगे दिल्ली और गोवा जैसे बड़े शहरों में बने तालाबों की खूबसूरती को मात दे रहा है. इसके रखरखाव और संचालन के लिए टेंडर जाता है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

नहीं देखे होंगे रतहरा तालाब के खूबसूरत नजारे



Source link