“जाको राखे साइयां मार सके न कोय” यह कहावत शहडोल के देवलौंद थाना क्षेत्र के जगमल गांव में गुरुवार शाम चरितार्थ हुई। यहां एक तेज रफ्तार खाली ट्रक अनियंत्रित होकर एक कच्चे मकान में घुस गया। इस दौरान उसी कमरे में मौजूद पिता और उनकी पुत्री चमत्कारिक रूप स
.
कोने में छिपकर बची जान
घटना होते ही मौके पर मौजूद लोग दौड़ पड़े और तुरंत मोतीलाल और उनकी 15 वर्षीय पुत्री को घर से सुरक्षित बाहर निकाला। मोतीलाल साकेत ने बताया कि जिस कमरे में ट्रक घुसा, वह और उनकी बेटी उसी कमरे में मौजूद थे। जैसे ही दीवार गिरी वे दोनों एक कोने में जा पहुंचे, जिससे उनकी जान बच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और डायल 112 को सूचना दी।
गांव का ही युवक चला रहा था ट्रक
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सुभाष दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि ट्रक गांव का ही रहने वाला अनिल खैरवार चला रहा था। वह माल लोड करने गांव से देवलौंद की ओर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने पीड़ित मोतीलाल साकेत की शिकायत पर ट्रक चालक अनिल खैरवार के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही है।
