दुर्गा पंडाल में मौजूद विहिप बजरंग दल कार्यकर्ता।
नीमच की गांधी वाटिका स्थित डायमंड रोटरी डांडिया गरबा उत्सव में विशेष आयोजन हुआ। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने गुरुवार रात 10:30 बजे शस्त्र पूजन किया। यह आयोजन नवरात्रि के दौरान प्रतिवर्ष किया जाता है।
.
विहिप के जिला पदाधिकारी विनोद जायसवार के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। रोटरी डायमंड क्लब के पदाधिकारी और गरबा भक्तिधारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
शस्त्रों का पूजन करने कार्यकर्ता।
कार्यक्रम में मातृशक्ति जिला सहसंयोजिका उर्वशी रावत, विहिप के दिनेश शर्मा, संजय चौरसिया और कपिल बैरागी शामिल हुए। प्रखंड पदाधिकारी नितिन बागड़ी, पवन जयसवार, तूफान सिंह धनगर समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रोटरी डायमंड क्लब की ओर से अध्यक्ष सौरभ शर्मा, सचिव आशीष सैनी और कोषाध्यक्ष भुवनेश शर्मा ने भाग लिया। डांडिया संयोजक हेमंत भंडारी, कमल मंगल, दिपक मूंदड़ा और आशीष गर्ग भी मौजूद रहे। इस पारंपरिक आयोजन में बड़ी संख्या में गरबा प्रेमियों ने हिस्सा लिया।

दुर्गा पंडाल में गरबा खेलते श्रद्धालु।